रांची (बीरेंद्र कुमार): झारखंड के गुमला जिला के भरनो प्रखंड में दहुटोली गांव के जंगल स्थित कुआं में से बरामद अज्ञात युवती की शव की पहचान कर ली गई है। इस शव की पहचान कैरो थाना के चेरमो गांव के निवासी देवी मोहाली की पुत्री शीला कुमारी के रूप में हुई है।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस के अनुसार युवती की हत्या उसके प्रेमी अंगद लोहारा ने ही की है। प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके प्रेमी अंगद लोहारा ने अपने माता-पिता से मिलकर अपनी प्रेमिका के शव को ठिकाना लगा दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमी अंगद लोहारा और शव को छिपाने में मदद करने वाले उसके पिता जलेश्वर लोहरा और मां मनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे प्रेमी और प्रेमिका
इस कांड का मुख्य आरोपी अंगद लोहरा अपनी प्रेमिका के साथ 3 वर्षों से लिव इन रिलेशन में रह रहा था। इसकी प्रेमिका इस पर बार-बार शादी करने का दबाव बना रही थी। जबकि अंगद लोहरा का कहना था कि वह नौकरी लगने के बाद शादी करेगा। घटना के दिन अंगद लोहरा अपने खेत में काम कर रहा था,तभी उसकी प्रेमिका खेत में आकर शादी करने की बात पर उससे लड़ने झगड़ने लगी। इस बात से गुस्सा कर अंगद ने एक पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद अंगद लोहरा ने उसे वहीं पास के कुआं में धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह चुपचाप अपने घर आ गया और फोन पर अपने पिता को घटना की जानकारी दी।
उसका पिता जलेश्वर लोहारा रांची में मजदूरी का काम करता है। सूचना पाकर शाम को वह घर पहुंचा और दूसरे दिन शव को कुएं से निकालकर उसका ठिकाने लगाने का षड्यंत्र किया। इस षडयंत्र में उसकी मां मनसुख देवी भी शामिल थी। फिर उसी रात बाप बेटे ने मिलकर गांव के कुआं से युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला और प्लास्टिक के बोरा में भरकर अपनी बाइक पर भरनो थाना क्षेत्र के दहुतोली गांव के पास ले जाकर फेंक दिया। पुलिस को वहां से ही यह युवती लावारिस लाश के रूप में मिली थी।