Homeदेशघर से सबूत उठा ले गयीं ममता बनर्जी, I-PAC के ठिकानों पर...

घर से सबूत उठा ले गयीं ममता बनर्जी, I-PAC के ठिकानों पर रेड मामले में ईडी का गंभीर आरोप

Published on

राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अभियान चलाने वाली कंपनी आई-पीएसी के कोलकाता ठिकाने पर छापेमारी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सफाई दी है। साथ ही बंगाल की सीएम पर छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जबरन सबूत उठाकर ले जाने के आरोप भी लगाये हैं।तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के गुस्से और आरोपों के बीच ईडी ने आधाकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर छापेमारी नहीं की गयी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि अवैध कोयला खनन और कोयला तस्करी के साथ-साथ मनी लाउंडरिंग मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत 6 जगहों पर और देश की राजधानी नयी दिल्ली में 4 ठिकानों पर कार्रवाई हुई है।पूरा मामला कोयला तस्करी और अवैध लेन-देन से जुड़ा है। इसका कोई राजनीतिक कनेक्शन नहीं है। किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यालय पर भी छापेमारी नहीं की गयी है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल और नयी दिल्ली में 10 जगहों पर छापेमारी की है। कोलकाता, उत्तर 24 परगना समेत पश्चिम बंगाल में 6 जगहों पर और नयी दिल्ली में 4 जगहों पर अभियान जारी है।

ईडी और ममता बनर्जी दोनों कानूनी कार्रवाई करने के मूड में
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के कार्यालय पर छापेमारी नहीं की है। ईडी के अभियान को बाधित करने की कोशिश की गयी है। ईडी इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ईडी की छापेमारी पर केंद्रीय जांच एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दी है।

बंगाल और दिल्ली में यह कार्रवाई ईडी हेडक्वार्टर की यूनिट ने की है। मामला कोयला तस्करी से जुड़े सिंडिकेट के सरगना अनूप माजी से संबंधित है। अनूप माजी पर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) में अवैध खनन करने और कोयले की तस्करी करने के आरोप हैं।

ईडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुबह से छापेमारी की कार्रवाई शांतिपूर्वक चल रही थी।इसी दौरान अचानक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी वहां पहुंचे।प्रतीक जैन के घर से जबरन कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत वे लोग उठा ले गये।
चुनाव आयोग ने अंत में साफ किया है कि उसकी इस रेड का राजनीति या चुनाव से कोई कनेक्शन नहीं है। यह पूरा मामला मनी लाउंडरिंग केस की जांच से जुड़ा है। एजेंसी का यह सर्च ऑपरेशन नियम-कानून का पालन करते हुए किया गया है।
इससे पहले, बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के साथ-साथ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर भी हमला बोला था।उन्होंने कहा था कि उनके इलेक्शन डाटा की लूट हो रही है। ममता बनर्जी ने बेहद गुस्से में सुबह कहा था- मिस्टर प्राइम मिनस्टर, कंट्रोल योर होम मिनिस्टर।उधर मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला बोला है।

Latest articles

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...

टाइफाइड को लेकर मन में अक्सर रहते हैं ये भ्रम, इनकी वजह से भी बढ़ता है खतरा

टाइफाइड आज भी कई इलाकों में एक गंभीर बीमारी बना हुआ है, जिसकी सबसे...

More like this

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...