Homeदेशकेजरीवाल के खातिर आतिशी चलाएगी खड़ाऊ वाली सरकार,मुख्यमंत्री कार्यालय में रखी एक...

केजरीवाल के खातिर आतिशी चलाएगी खड़ाऊ वाली सरकार,मुख्यमंत्री कार्यालय में रखी एक खाली कुर्सी

Published on

 

 

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय में आतिशी ने उस कुर्सी को खाली रखा है ,जिस पर कभी अरविंद केजरीवाल बैठते थे।आरुषि ने केजरीवाल केजरीवाल की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि वह उसी तरह सरकार चलाएंगी, जैसे भरत ने 14 साल तक खड़ाऊ रखकर राजकाज चलाया था।उन्होंने खुद को भारत की तरह व्यथित भी बताया है।आतिशी ने केजरीवाल की कुर्सी के बगल में एक दूसरी कुर्सी लगाई है जो आकार में भी कुछ छोटी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वह उसी तरह 4 महीने तक सरकार चलाएंगी, जैसे भारत ने भगवान राम का खड़ाऊ लेकर 14 साल तक अयोध्या का शासन संभाला था।आरुषि ने कहा कि आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जो भरत जी के मन में थी।तब भगवान श्री राम 14 वर्षों के लिए अयोध्या से वनवास के लिए गए थे और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था। जिस तरह भरत जी ने 14 साल तक भगवान श्री राम की खड़ाऊ रख कर अयोध्या का शासन चलाया इस तरह आने वाले 4 महीने तक मैं दिल्ली की सरकार चलाऊंगी।

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनी आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने भगवान राम की तरह मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने अपने पिता के एक वचन को निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया।इसलिए हम उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं।उनकी जिंदगी हम सबके लिए मर्यादा और नैतिकता की मिसाल है। इस तरह केजरीवाल ने देश की राजनीति में मर्यादा और नैतिकता की मिसाल कायम की है।

आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन पर झूठे मुकदमे लगाए। उनको गिरफ्तार किया ,6 महीने तक जेल में रखा। जब केजरीवाल जी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भावनाओं के साथ की गई थी।कोई और सीएम होता तो सीएम की कुर्सी पर बैठने में 2 मिनट नहीं लगाता, लेकिन केजरीवाल जी ने कहा कि मैं तब तक इसी कुर्सी पर नहीं बैठूंगा,जब तक दिल्ली के लोग उनकी ईमानदारी पर भरोसा नहीं करते।उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी अरविंद केजरीवाल जी की है।मुझे पूरा भरोसा है फरवरी में 4 महीने में चुनाव है ।दिल्ली के लोग अपने प्यार और आशीर्वाद के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उन्हें बैठाएंगे।आतिशी ने कहा कि केजरीवाल की कुर्सी उनका इंतजार करते रहेगी और तब तक इसी तरह इस कमरे में खाली रहेगी।

बीजेपी ने बताया संविधान का मजाक

बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि आज आतिशी मार्लोना ने अपने मुख्यमंत्री कुर्सी के बगल में कुर्सी खाली रखकर आतिशी ने संभाला है यानी आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह है और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही है ,जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर दिल्ली सचिवालय जाने पर भी रोक लगा दिया है।यह बाबा साहेब के बने संविधान का माखौल है ।मुख्यमंत्री पद की शपथ आतिशी ने ली है खाली कुर्सी पर बैठे केजरीवाल के भूत ने नहीं।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...