Homeदेशऔर बाबा रामदेव ने की पकिस्तान के चार टुकड़ों में बंटने की...

और बाबा रामदेव ने की पकिस्तान के चार टुकड़ों में बंटने की भविष्यवाणी —-

Published on


न्यूज़ डेस्क 

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने पकिस्तान के चार टुकड़ों में बंटने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि पकिस्तान चार टुकड़ों में बंट जाएगा।  उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान अलग देश होगा जबकि पीओके और पंजाब भारत में चला आएगा। और फिर भारत एक महाशकितिशाली देश होगा। बाबा रामदेव ये सारी बातें हरिद्वार स्थित  अपने पतंजलि योगपीठ मंदिर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोल रहे थे।    
  बाबा राम देव पुरे रौ में थे। दुनिया भर में चल रहे भू राजनीति पर बाबा अपनी राय रखते रहे। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है इसके परिणाम भी होंगे। इधर चीन और पकिस्तान की तरफ से नापाक हरकतें भी की जा रही है। तालिबान से अफगानिस्तान सम्हल नहीं रहा है लेकिन पकिस्तान के टुकड़े होने पर भारत अखंड देश बनेगा। और फिर भारत का सपना पूरा होगा।        
 उन्होंने आगे कहा कि आजकल सनातन धर्म पर लगातार हमला हो रहा है। रामायण, भगवत गीता, वेद और उपनिषद को कलंकित करने की कोशिश की जा रही है। यह सब अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। सनातन के खिलाफ चल रहे प्रोपगेंडा को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए देश में धार्मिक आतंकवाद चल रहा है। कभी सनातन धर्म तो कभी हमारे महापुरुषों के चरित्र पर तरह-तरह के लांछन लगाए जा रहे हैं। जो ऐसा कर रहे हैं, वे राष्ट्र विरोधी हैं। यह सब कुछ विदेशी ताकतों के इशारे पर किया जा रहा है।     
  जाहिर है बाबा  रामदेव देशभकत हैं और उनकी इच्छा है कि भारत शक्तिशाली भी बने और अखंड भारत भी हो। लेकिन बोलने के क्रम में और भी बहुत कुछ बोल जाते हैं। उनके पहले के कई ऐसे विवावदित बयान रहें है जिससे उनकी काफी जगहसाई भी हुई है। उनके कई कई विवादित बयान ऐसे भी रहे जिसपर देश की जनता ने काफी आलोचना भी की थी। पिछले साल बाबा रामदेव ने पुणे के योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं। बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि बाबा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।    
 एक बार महंगाई के मसले पर जब उनसे पूछा गया तो वे भड़क गए थे। पिछले साल ही हरियाणा के करनाल में बाबा रामदेव महंगाई के सवाल पर भड़क गए थें। उस दौरान उन्होंने मीडिया को धमकाते हुए कहा था- अब चुप हो जा, नहीं तो ठीक नहीं होगा।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...