हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार 4 जुलाई को शाम 5 बजे के लगभग झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झामुमो-कांग्रेस-राजद-वामदल के गठबंधन के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया था। उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता भी दिया था।जेएमएम ने कहा था कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को शपथ लेंगे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बताया गया कि हेमंत सोरेन आज ही शपथ ले रहे हैं।हेमंत सोरेन अब झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके शपथ समारोह में शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन भी शामिल हुए हेमंत सोरेन को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ।हेमंत सोरेन ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उनके साथ किसी भी अन्य मंत्री ने शपथ ग्रहण नहीं किया।