– बीरेंद्र कुमार झा
सवालों में उन्हें DC रामनिवास यादव और MLA इरफान अंसारी
अवैध खनन मामले में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव और एमएलए कैश कांड मामले में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Anshari) से ईडी की अधिकारियों ने पूछताछ की। ईडी की सवाल के जवाब देने के लिए दोनों ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुए। पूछताछ के क्रम में साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव ने स्ट्रीमर दुर्घटना के मामले में दाहु यादव को अभियुक्त नहीं बनाने का आरोप एसपी पर मढ़ दिया। हालांकि पंकज मिश्रा से 250 बार फोन पर हुई बातचीत से जुड़े सवाल में उलझ गए। दूसरी तरफ विधायक कैश कांड मामले में जब विधायक इरफान अंसारी से पैसों का स्रोत पूछा गया तो वे बताने में असमर्थ रहे साथ ही खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करते रहे।
ईडी से पूछताछ में उपायुक्त ने कही ये बातें
साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव के ईडी कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनसे स्टीमर दुर्घटना को लेकर सवाल किए। इससे जवाब में उन्होंने कहा कि स्टीमर दुर्घटना की जांच उन्होंने खुल नहीं की। परंपरा के अनुसार उन्होंने नीचे के अधिकारी को इसकी जांच के निर्देश दिया था।
निचले स्तर से जो रिपोर्ट मिली थी, उन्होंने उसे ही प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेज दिया था। ईडी ने स्ट्रीमर दुर्घटना की अपने स्तर से जांच के बाद साहिबगंज के उपायुक्त को यह जानकारी दी थी कि दाहू यादव उसे चलाता था, इसलिए जिला प्रशासन स्ट्रीमर दुर्घटना की इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई करें। ईडी द्वारा दी गई जानकारी के बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने स्ट्रीमर दुर्घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन इस प्राथमिकी में दाहू यादव को अभियुक्त नहीं बनाया गया।
दाहू यादव को अभियुक्त नहीं बनाए जाने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित जानकारी जिला के एसपी को दे दी गई थी। एसपी ने प्राथमिकी में दाहू यादव को अभियुक्त क्यों नहीं बनाया? यह तो वही बता सकते हैं ।दुर्घटना और अन्य मामलों से संबंधित सरकारी दस्तावेज पंकज मिश्रा को कैसे मिले?इससे जुड़े सवालों के जवाब में उन्होंने दस्तावेज लीक करने के लिए कार्यालय के कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया।
पंकज मिश्रा के जेल जाने से पहले की अवधि में उनसे 250 बार फोन पर बात हुई थी। ईडी द्वारा इतनी बार बातचीत करने और बातचीत के मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जाने पर साहिबगंज के डीसी बुरी तरह से उलझ गए। बाद में उन्होंने कहा कि वह विधायक प्रतिनिधि है,इसलिए बात करता था।
ईडी और जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बीच का सवाल- जवाब
विधायक गैस कांड में पूछताछ के सिलसिले में जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे। यहां ईडी के अधिकारियों ने सबसे पहले उनसे उनके व्यक्तिगत मामलों से जुड़े सवाल पूछे।विधायक से उनकी आमदनी, पारिवारिक सदस्यों और उनकी संपत्ति की जानकारी ली गई।
व्यक्तिगत और पारिवारिक जानकारी जुटाने के बाद ईडी ने उनसे गुवाहाटी जाने का कारण पूछा।कोलकाता पुलिस द्वारा 49 लाख रुपए के साथ पकड़े जाने की वजह जानना चाहा। इसके बाद ईडी ने पैसों के श्रोत से जुड़े सवाल,विधायक इरफान अंसारी से किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इरफान अंसारी पैसों का सही स्त्रोत बताने में असमर्थ रहे।इससे पहले ईडी कार्यालय जाते समय इरफान अंसारी ने कहा था कि वे निर्दोष हैं और एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है।