Homeदेशशूद्र' वाले बयान पर मायावती को चाचा शिवपाल यादव का जवाब।

शूद्र’ वाले बयान पर मायावती को चाचा शिवपाल यादव का जवाब।

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों शिवपाल यादव बहुत सक्रीय दिखाई दें रहे हैं।बीते दिन शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी का राष्टीय महासचिव बनाया गया था।उसके बाद से शिवपाल यादव लगातार सत्ता पक्ष के साथ-साथ विरोधी पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं। दरअसल, शिवपाल यादव इटावा पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए रामचरितमानस के, ‘शूद्र’ शब्द को लेकर मचे बवाल और मायावती के ट्वीट जवाब देने की बात कही है।

मायावती से मिलकर बीजेपी के रामचरित मानस षड्यंत्र को लेकर करूंगा बात।

समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव ने रामचरित मानस विवाद को लेकर कहा कि ये सब मुद्दे बीजेपी भड़काना चाह रही है।हम इसपर बैठकर बात करेंगे। बीजेपी इस मुद्दे पर केवल प्रदेश की जनता को भड़काने का काम कर रही है। इन्होंने विकास का तो कोई काम किया नहीं है।बजट में भी किसानों से लेकर नौजवानों तक किसी के लिए कुछ नहीं किया है। बजट बस एक छलावा है।वहीं मायावती के दलितों के अपमान के आरोप और उनके किए गए ट्वीट पर जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हम सभी मुद्दों पर मिल – बैठकर बातचीत करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम संगठन के लोग हैं, हमारा ध्यान 2024 के चुनावों पर है।

मयावती ने किया था ट्वीट।

रामचरित मानस मुद्दे पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रया व्यक्त की थी। उन्होंने एक के बाद एक चार ट्वीट किए थे,जिसमें कहा था कि देश में कमजोर और उपेक्षित वर्गों के लिए रामचरितमानस और मनुस्मृति आदि ग्रंथ नहीं बल्कि भारतीय संविधान है।इसमें बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने इनको शूद्रों की नहीं, बल्कि एससी, एसटी और ओबीसी की संज्ञा दी है। अतः इन्हें शूद्र कहकर समजवादी पार्टी इनका अपमान न करे और न ही संविधान की अवहेलना करे।

अपने एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा था ‘इतना ही नहीं, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी दलितों, आदिवासियों व ओबीसी समाज के शोषण, अन्याय, नाइन्साफी तथा इन वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि की उपेक्षा एवं तिरस्कार के मामले में कांग्रेस, और समाजवादी पार्टी भी किसी से कुछ कम नहीं है।

Latest articles

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...

टाइफाइड को लेकर मन में अक्सर रहते हैं ये भ्रम, इनकी वजह से भी बढ़ता है खतरा

टाइफाइड आज भी कई इलाकों में एक गंभीर बीमारी बना हुआ है, जिसकी सबसे...

More like this

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...