Homeदेशभूकंप से तबाह तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की विदाई तय ,लग रहे...

भूकंप से तबाह तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की विदाई तय ,लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप

Published on



न्यूज़ डेस्क

तुर्की तबाह हो चुका है। करीब दस से ज्यादा जिले भूकंप से जमींदोज हो चुके हैं। हजारो की संख्या में घर मलवा में बदल गए हैं और अबतक 35 हजार से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी है। इसी बीच भूकंप के लगातार झटके से लोग और भी भयभीत हो गए हैं। कल भी भूकंप आये और लोगो में दहशत फ़ैल गया। भागते लोगो ने राष्ट्रपति के खिलाफ नारे लगाए और उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। भूकंप के तांडव से डरे लोग अब राष्ट्रपति को हटाने की बात कर रहे हैं। मई में वहाँ चुनाव होने हैं लेकिन सरकार चुनाव को टालने में लगी है ताकि राष्ट्रपति एर्डोगन के खिलाफ लोगो की आवाज को शांत कर सके।
इधर तुर्की सीमा पर उग्रवादियों का तांडव भी जारी है। कई देशो से पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन टीम उग्रवादियों के तांडव और झड़प से पीछे लौट रही है। इससे भी तुर्की वासी खासे नाराज है। लोगो को लग रहा है कि सरकार उग्रवादियों पर भी नियंत्रण नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से उनका ठीक से रेस्क्यू भी नहीं हो पा रहा है। एर्डोगन सरकार कई चुनौतियों में घिर गई है। सबसे बड़ी चुनौती सत्ता जाने का है।
लोगो की जाने तो अभी भी जा रही है और जमींदोज हो चुके हजारो मकानों को फिर से खड़ा करने की चुनौती सरकार के सामने है लेकिन इस भूकंप ने एर्डोगन के राजनीतिक किला को भी हिला कर रख दिया है। हजारो लोगो की मौत से लोगो में काफी गुस्सा पनपा हुआ है।
ऐसा नहीं है कि तुर्की में यह कोई पहला भूकंप आया है। 1999 में भी वहाँ भूकंप आया था जिसमे 17 हजार से ज्यादा लोगो की जाने चली गई थी। सैकड़ो घर तबाह हो गए थे। तब सरकार ने एक नियम बनाया था कि अब जो भी इमारते बनेगी वह भूकंप रोधी तकनीक से बनेगी। इस नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ठेकेदारों और बिल्डरो ने सरकार के लोगो से मिलकर उस नियम का पालन नहीं किया और भ्रष्टाचार के जरिये गलत तरीके से मकान का निर्माण किया जिसके परिणाम स्वरुप अधिकतर मकान धवत हो गए। लोग इसके लिए राष्ट्रपति एर्दोगन को दोषी मान रहे हैं है।
इसके अलावा तुर्की की सरकार ने मजबूत मकान बनाने के नाम पर स्थानीय लोगो से भारी टैक्स भी वसूल किया था। कहा जा रहा है कि इस अतिरिक्त टैक्स की राशि 17 बिलियन डॉलर थी जो भ्रषचार की भेंट चढ़ गई। बता दे कि तुर्की में एर्दोगन पिछले बीस साल से सत्ता में हैं लेकिन अब जनता उनके खिलाफ हो गई है। राष्ट्रपति भी मान रहे हैं कि स्थिति को ठीक से नहीं सम्हाला गया तो उनकी राजनीतिक चुनौती बढ़ेगी और उन्हें सत्ता से बेदखल भी होना पड़ सकता है।
भूकंप के चलते तुर्किये के 10 प्रांतों में भारी तबाही हुई है। ऐसे में रेसेप तैयप एर्दोगन के सामने इन प्रांतों को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने और पुनर्निर्माण की बड़ी चुनौती होगी। बीते दिनों जब एर्दोगन ने भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा किया था तो उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। जिसके बाद एर्दोगन ने एलान किया था कि वह एक साल में ही फिर से इमारतों का पुनर्निर्माण करेंगे और लोगों को उनका घर देने की बात कही थी लेकिन जिस पैमाने पर तुर्किये में तबाही हुई है, उससे उबरने के लिए तुर्किये को अरबों डॉलर की जरूरत होगी और एक साल में ही सारे घर बनाना भी लगभग असंभव काम है। यही वजह है कि एर्दोगन के लिए भूकंप की इस चुनौती से पार पाना बेहद मुश्किल हो सकता है।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...