Homeदेशकांग्रेस नेता बरैया की भीष्म प्रतिज्ञा ,कहा एमपी में बीजेपी जीतेगी तो...

कांग्रेस नेता बरैया की भीष्म प्रतिज्ञा ,कहा एमपी में बीजेपी जीतेगी तो मुँह काला करूँगा

Published on

न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने प्रतिज्ञा की है कि बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें नहीं आएँगी और ऐसा हुआ तो वे अपना मुँह काला कर लेंगे और वह भी राजभवन के सामने। बरैया चुकी सूबे में कांग्रेस के बड़े नेता हैं और उनकी पहचान एक जुझारू नेता की रही है ऐसे में उनका यह बयान बहुत कुछ कहता है। बरैया के बयान के बाद बीजेपी भी सत्रक हो गई है और कहा जाने लगा है कि कई गुटों में बंटे बीजेपी को समय रहते नहीं ठीक किया गया तो बीजेपी की हालत पतली हो सकती है। प्रदेश में शिवराज के खिलाब भारी एंटी इंकम्बेंसी है।

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अगर बीजेपी इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव में 50 सीटें भी जीतती है, तो मैं राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लूंगा। यह मेरी प्रतिज्ञा है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। ऐसा मैं भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहा हूं और अपनी बात पर अटल हूं।”

फूल सिंह बरैया ने कहा, “जो बचे हैं हम उन्हें भी मना लेंगे। इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीटें मिलेंगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी।” साथ ही कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “वह असंवैधानिक व्यक्ति हैं। उन्हें गृहमंत्री बनाया है यह बात ही समझ से परे है। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी।”

फूल सिंह बरैया ने दावा किया कि बीजेपी सरकार अब जाने वाली है। उन्होंने कहा, “बीजेपी अब एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने के प्रयास कर रही है। अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं है। उन्हें पता है कि यह दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है। सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है। बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है।”

वहीं मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कथित तौर पर राज्य में कांग्रेस नेताओं को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि या तो वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएं या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर के लिए तैयार रहें। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक सभा में कहा, “बीजेपी में शामिल हो जाओ। धीरे-धीरे इस तरफ बढे। 2023 विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। मामा का बुलडोजर तैयार है।”

जानकार मान रहे हैं कि कमलनाथ एक रणनीति के तहत सूबे की राजनीति को अपनी तरफ मोड़ रहे हैं और बीजेपी के भी बहुत से नेता कमलनाथ के साथ छुप छुप कर मिलते हैं। जिन नेताओं को लग रहा है कि आगामी चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलेगी संभव है वे कांग्रेस के साथ जायेंगे। उधर जनता का मोह भी अब बीजेपी से भंग हुआ है और राहुल की यात्रा के बाद एमपी कांग्रेस का ग्राफ मजबूत हुआ है।

बीजेपी के लिए एमपी में सत्ता में वापसी की चाहत है। संघ का यह गढ़ भी है लेकिन पिछले दो दशक से बीजेपी की सत्ता से अब जनता भी आजिज आ गई है। चुनाव में बीजेपी नयी रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रही है लेकिन कमलनाथ की रणनीति अभी बीजेपी पर भारी दिख रही है। ऐसे में बरैया का बयान बीजेपी को परेशान कर रहा है।

Latest articles

क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद की बौखलाहट है दिल्ली ब्लास्ट ?

देश की राजधानी दिल्ली जब सोमवार शाम को अचानक दहली, तो 9 लोगों की...

क्या कोई चुपके से इस्तेमाल कर रहा आपका PAN कार्ड? जानिए कैसे

भारत में PAN कार्ड (Permanent Account Number) न सिर्फ पहचान पत्र है बल्कि यह...

कुर्सी या खराब पोस्चर नहीं, मेंटल स्ट्रेस भी बन सकती है पीठ और कमर दर्द की वजह

आज के समय में कमर दर्द एक बहुत ही आम समस्या बन चुकी है।...

बिहार में चुनाव खत्म,243 सीटों पर मतदान संपन्न,NDA और MGB को 14नवंबर का इंतजार

बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के दूसरे चरण...

More like this

क्या ऑपरेशन सिंदूर के बाद की बौखलाहट है दिल्ली ब्लास्ट ?

देश की राजधानी दिल्ली जब सोमवार शाम को अचानक दहली, तो 9 लोगों की...

क्या कोई चुपके से इस्तेमाल कर रहा आपका PAN कार्ड? जानिए कैसे

भारत में PAN कार्ड (Permanent Account Number) न सिर्फ पहचान पत्र है बल्कि यह...

कुर्सी या खराब पोस्चर नहीं, मेंटल स्ट्रेस भी बन सकती है पीठ और कमर दर्द की वजह

आज के समय में कमर दर्द एक बहुत ही आम समस्या बन चुकी है।...