Homeदेशइंडिया गठबंधन कहां टूटेंगे और कहां रहेंगे साथ-साथ

इंडिया गठबंधन कहां टूटेंगे और कहां रहेंगे साथ-साथ

Published on

लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल बीजेपी विपक्षी इंडिया गठबंधन पर चुनाव प्रचार के दौरान ताना मारते और आरोप लगाते हुए हुए कहते थे कि लोकसभा चुनाव तक अगर किसी तरह से इंडिया गठबंधन एकजुट रह जाए तो वह भी बड़ी अचरज की बात होगी, अन्यथा चुनाव के बाद तो इसका टूटना तय है। सत्ताधारी दल बीजेपी इंडिया गठबंधन पर ऐसा आरोप लगा अपनी पार्टी और एनडीए गठबंधन के घटक दलों के मनोबल को बढ़ाने और विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के मनोबल को गिराने के लिए ऐसा कर रहे थे या उन्हें कहीं से ऐसे सुराग मिले थे, यह तो एनडीए गठबंधन वाले या फिर इंडिया एलायंस वाले ही जाने,लेकिन उनके चुनाव के वक्त लगाए जा रहे आरोप में से कुछ तो पश्चिम बंगाल और केरल में लोक सभा चुनाव के दौरान ही सही हो गए और कुछ के आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान सही होने के संकेत मिल रहे हैं।अलबत्ता उसका फायदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल गया जो उसने 99 सीटें जीत ली।विधान सभा के कुछ चुनाव तो इसी वर्ष होने हैं और फिर साल दर साल कहीं कहीं चुनाव होते ही रहेंगे।ऐसे में इंडिया गठबंधन के कुछ घटक दलों के तेवर को देखते हुए यह सवाल उठता है कि क्या इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ जगह टूटने के बावजूद जिस प्रकार कई जगह अटूट रही वह विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान टूट जाएगी या फिर यह अटूट बनी रहेगी।

लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के साथ मिलकर बीजेपी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अब एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ने जा रही है।कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने एक मीडिया हाउस को दे रहे इंटरव्यू के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के जबाव में कहा।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस और सहयोगी दलों के नेता चाहेंगे,वहां यह गठबंधन बरकरार रहेगी।कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं।लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने दिल्ली एवं हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों अलग-अलग मैदान में उतरे थे।।

महाराष्ट्र झारखंड हरियाणा जहां इसी वर्ष अक्टूबर- नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है,वहां गठबंधन की स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि यह गठबंधन झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बरकरार रहेगा, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए भी यह बरकरार रहेगा।पंजाब में इंडिया गठबंधन नहीं है, हरियाणा में लोकसभा चुनाव में एक सीट आम आदमी पार्टी को दी गई थी,लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि वहां विधानसभा चुनाव में गठबंधन बरकरार रहेगा। दिल्ली के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से पहले ही बयान आ गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए वहां इंडिया गठबंधन नहीं होगा।जयराम रमेश ने कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा था कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है,लेकिन जिन राज्यों में हमारे नेता और दूसरी पार्टियों के नेता अगर चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी गठबंधन हो तो वहां इंडिया गठबंधन रहेगा।उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ हमारा गठबंधन है तथा झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ भी हमारा गठबंधन है।

Latest articles

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

More like this

जल्द चुनी जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

भारत का लंबा टेस्ट कैलेंडर रविवार को एक बेहद खराब परिणाम के साथ समाप्त...

ऑस्ट्रेलिया में नहीं,भारत ने भारत में ही WTC championship के रास्ते बिखेरे कांटे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मुकाबले...

रोहित शर्मा पर लगा स्वार्थी होने का आरोप,पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी टेस्ट से बाहर करने कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निस्वार्थ स्वभाव के लिए कई बार उनकी तारीफ की...