Homeदेशअखिलेश यादव ने दिया 'मॉनसून ऑफर', बीजेपी ने ऑफर का दिया...

अखिलेश यादव ने दिया ‘मॉनसून ऑफर’, बीजेपी ने ऑफर का दिया जवाब

Published on

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीट जीतने के बाद अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।यही कारण है कि अब अखिलेश यादव किसी भी नेता को उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मानसून ऑफर दे रहे हैं।हालांकि अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया के सहारे दिए जा रहे मानसून ऑफर पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता आलोक अवस्थी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। यानि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की चुनावी जंग के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में जंग चल रहा है।

एक तरफ खराब प्रदर्शन के कारण उत्तर प्रदेश बीजेपी में विवाद की खबरे आ रही है तो, वहीं दूसरी तरफ इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी पर तंज कस कर बीजेपी के मनोबल को तोड़ने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर कुछ ऐसा पोस्ट किया, जिसका चर्चा में आना तय था।दरअसल उन्होंने उन्होंने कहा है कि 100 लाओ, सरकार बनाओ।अखिलेश यादव का यही पोस्ट अब सुर्खियां बटोर रहा है। माना जा रहा है की अखिलेश यादव ने यह ऑफर केशव प्रसाद मौर्य को लक्ष्य कर दिया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इस ऑफर के सहारे भारतीय जनता पार्टी को दो फांड़ करने का भी प्रयास कर रहै हैं।

बीएमसमाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के इस पोस्ट के जवाब में बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी नेता आलोक अवस्थी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव को मुंहतोड़ जवाब दिया है।उन्होंने लिखा कि अगर संघर्ष कर पार्टी खड़ी की होती, तो आज ऑफर नहीं देना पड़ता।पार्टी पर 9कब्जा करने वाले अखिलेश के राज को जनता भूली नहीं है। अपराधियों, बलात्कारियों, लव जिहादियों, आतंकवादियों, भूमाफियों, रंगदारों, भ्रष्टचारियों, युवाओं के रोजगार ठगने वालों की समर्थक सरकार को जनता ने ठिकाने लगाया है, आगे भी लगाएगी। आप ऑफर इसलिए बांटते फिर रहे हैं, क्योंकि आपकी खुद की कोई कुव्वत नहीं है।

अखिलेश यादव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले पोस्ट के जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर एक पोस्ट डाला है। एक्स पर डाले पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि एसपी बहादुर अखिलेश यादव जी, बीजेपी की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है,लेकिन समाजवादी पार्टी का पीडीए एक धोखा है। यूपी में समाजवादी पार्टी के गुंडाराज की वापसी अब असंभव है।बीजेपी 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 वाला परिणाम दोहराएगी।

इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आपस में लड़ रही है, जनता भी सारे भ्रष्टाचार को जानती है। दूसरी ओर कुर्सी की लड़ाई में जनता बहुत परेशान है।केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने हारे हुए लोगों के साथ खड़ा होना चाहती है, ये कमज़ोर पड़ गये हैं।साथ ही उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि हमने जैसा किया, उससे बेहतर करेंगे।

अखिलेश यादव इससे पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का ऑफर दे चुके हैं।केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव का कहना है कि वह बहुत कमजोर आदमी हैं। उन्होंने “मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था, मगर बन नहीं पाए। अखिलेश ने सरकार बनाने का ऑफर देते हुए कहा कि अगर केशव प्रसाद मौर्य में हिम्मत है और उनके पास 100 विधायक हैं तो सरकार बनाने में समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर देगी।

Latest articles

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...

बिहार के युवकों को चीन-पाकिस्तान के हाथों बेच साइबर अपराध में लगाते  हैं एजेंट!

देश के 22 जगहों पर गुरुवार को राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी(NIA) ने छापेमारी की है।बिहार...

More like this

भारत के लिए राहत की सांस, ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर

पर्थ टेस्ट में जीत के जोश से लबरेज टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज...

लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का मिल रहा संरक्षण! केंद्र सरकार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम से दोनों गठबंधन पेशोपेश में

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को हुए मतदान का चुनाव परिणाम 23...