सियोल:दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ में कुचलकर और दिल का दौरा पड़ने के कारण 151 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के 19 विदेशियों सहित मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है,मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जतायी जा रही है। हादसे में 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। दुर्घटना शनिवार शाम को प्रसिद्ध नाइटलाइफ जिले में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हुई, जब वहां पार्टी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
#SouthKorea | Morning visuals from the spot of the deadly stampede in Seoul that broke out during Halloween festivities yesterday leaving 149 dead and injuring scores of people till now
(Source: Reuters) pic.twitter.com/9REYUhFJKl
— ANI (@ANI) October 30, 2022
हैलोवीन पार्टियों के लिए एकत्रित हुए थे हजारों लोग
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार हैलोवीन पार्टियों के लिए हजारों लोग एकत्रित हुए थे। घटनास्थल पर अफवाहें थीं कि एक सेलिब्रिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी या क्लबों में ड्रग्स से लदी कैंडी बांटी गई थी, लेकिन दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने की आपात बैठक
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि भगदड़ के तुरंत बाद राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने लगातार दो आपातकालीन बैठकों की अध्यक्षता की, जिससे अधिकारियों को प्राथमिक उपचार और घायलों का इलाज करने का आदेश दिया गया।
दुर्घटना के कारणों की जांच के दिये निर्देश
यूं ने अधिकारियों को इटावन में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों को तैनात करने और आपातकालीन बिस्तरों को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया। आपात बैठक के बाद यूं ने अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री हान डक-सू ने अधिकारियों को नुकसान को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें…
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव,यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कमेटी गठन करने को दी मंजूरी
भीड़ के संकरी गली में घुसने से हुआ हादसा
सियोल में दमकल अधिकारियों के मुताबिक इटावन जिले में दिल का दौरा पड़ने के बाद करीब 50 लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है। हैलोवीन पार्टियों में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि आपातकालीन अधिकारियों को इटावन से कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है। ये भगदड़ इटावन के नाइटलाइफ जिले में हैमिल्टन होटल के पास हुई, माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग होटल के पास एक संकरी गली में घुस गए थे।