साल 2018 में अजय देवगन और राजकुमार गुप्ता ने पहली बार रेड में साथ काम किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए 100 करोड़ के आसपास का प्रभावशाली कलेक्शन किया। थ्रिलर मूवी को क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा रिसपांस मिला था। सालों की रिसर्च के बाद, मेकर्स ने सीक्वल का प्लॉट तैयार किया और साल 2024 में अजय देवगन के साथ रेड 2 की घोषणा की। इसके तुरंत बाद खबर आई कि इसमें रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आएंगे। अब मोस्ट अवेटेड फिल्म के टीजर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
अजय देवगन की रेड 2, 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर आने वाली है।ऐसे में पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का पहला टीजर अगले सप्ताह के अंत में डिजिटल रूप से स्ट्रीम किया जाएगा और फिर सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर के साथ सभी मल्टीप्लेक्स में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।सूत्र ने बताया, “अजय देवगन, कुमार मंगत और भूषण कुमार कम्युनिकेशन के लिए सीधे दर्शकों तक पहुंचने की प्लानिंग कर रहे हैं।
पिंकविला के सूत्र ने आगे बताया कि कुमार मंगत, भूषण कुमार और अजय देवगन ने मल्टीप्लेक्स मालिकों के साथ पहले ही एक आकर्षक डील कर ली है और वे टीजर का केडीएम सिंगल स्क्रीन मालिकों को भी भेजेंगे, ताकि वे अपनी इच्छानुसार इसे स्क्रीन पर दिखा सकें। सूत्र ने बताया कि अगले हफ्ते के अंत में रेड 2 के टीजर को डिजिटल तरीके से लॉन्च किया जाएगा,लेकिन दर्शक इसे 30 मार्च से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।