कुछ लोगों की जिंदगी में बदलाव इस कदर आता हैं कि वह एक अचंभा सा लगने लगता है। यह बदलाव दोपहर के सूर्य के शाम के सूर्य में बदलने के समान बदलाव वाला होता है। अपनी जिंदगी में ऐसा ही बदलाव लाने वाली एक अभिनेत्री, जिन्होंने पहले तो रुपहले पर्दे पर धूम मचा दी थी,फिर बाद में कॉर्पोरेट घराने में जाकर लोगों की भलाई के लिए किए जाने वाले कामों की झड़ी लगा दी। फिल्मों में काम करते हुए इस अभिनेत्री ने लाखों लोगों को अपने अभिनय और सौंदर्य का दीवाना बना लिया था, लेकिन बाद में इस अभिनेत्री ने अपनी शेष जिंदगी के लिए बॉलीवुड से नाता तोड़ एक ऐसी राह पर चल पड़ी जिस पर बॉलीवुड की नाममात्र हस्तियां ही अपना कदम बढ़ाते हैं।
जी हां! मैं बात कर रहा हूं अपने जमाने की मशहूर अदाकारा टीना मुनीम की जिन्होंने पहले अपने सौंदर्य और अभिनय क्षमता से फिल्मी दुनिया में धूम मचा दी थी,तो बाद में टीना अंबानी के रूप में भारत के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने अंबानी परिवार की बहू बनकर अपनी उदारतापूर्ण कामों के लिए जाने जानी लगी।
टीना मुनीम ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1978 ईस्वी में प्रसिद्ध एक्टर,डायरेक्टर और फिल्म मेकर देव आनंद के फिल्म देश- परदेश से शुरू की थी। अपनी हसीन अदाकारी से थोड़े ही समय में ये बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्मी हस्ती बन गई थीं। इन्होंने बातों बातों में, कर्ज, राजपूत, सौतन और आखिर क्यों जैसी कई जबरदस्त फिल्में बनाई थी ,जो काफी हिट रही थी वैसे तो इन्होंने कई हीरो के साथ काम किया था, लेकिन रुपहले पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री सबसे ज्यादा राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के साथ बनती थी।
उस जमाने में टीना मुनीम की व्यक्तिगत जीवन भी लाइम लाइट में रहती थी और खबरों में सुर्खियां बटोरती थी। राजेश खन्ना के साथ उनके प्रेम प्रसंग अक्सर चर्चा में रहते थे। यह जोड़ी हालांकि कई वर्षों तक साथ- साथ बनी रही ,लेकिन राजेश खन्ना के द्वारा शादी के बंधन में नहीं बंधने की जिद की वजह से साथ-साथ रहने वाली यह जोड़ी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही टूट गई।राजेश खन्ना से अफेयर टूटने के बाद कुछ समय तक जबकि ये रॉकी फिल्म में संजय दत्त के साथ काम कर रही थीं, तब संजय दत्त के साथ भी उनके रोमांस के चर्चे जमकर हो रहे थे।
ठीक इसी समय टीना मुनीम की जिंदगी में बदलाव का एक बड़ा क्षण आया, जब वह प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी से मिली। इसके 1 साल के बाद दोनों ने 1991 ईस्वी में शादी कर ली। इस प्रकार से टीना मुनीम की बॉलीवुड की यात्रा जिसमें उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए थे, वह खत्म हो गया और वह अनिल अंबानी के साथ एक अलग रास्ते पर चल पड़ी।इतनी प्रसिद्धि पाने के बावजूद जबकि ये बॉलीवुड में अपने करियर की चरम पर थीं तब अप्रत्याशित ढंग से इन्होंने अपनी जिंदगी में यह बड़ा मोड़ ले लिया।
टीना मुनीम से टीना अंबानी बनकर एक शक्तिशाली औद्योगिक घराने में आई टीना अंबानी ने अपनी इस नई जिंदगी को भी पूरे जोशो- खरोश से लिया।अब इन्होंने अपना ध्यान फिल्मों से हटकर लोक कल्याण की तरफ लगाना प्रारंभ कर दिया। इन्होंने हेल्थ केयर,शिक्षा और बुजुर्गों की सेवा जैसे कामों में अपना दिल लगा दिया।कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा मिले इसके लिए टीना अंबानी ने महत्वपूर्ण कार्य किए जो फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग थे।