विकास कुमार
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को फैंस और क्रिटिक्स के भी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के रिलीज होते ही एक बुरी खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज होन के कुछ समय बाद पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ ऑनलाइन लीक हो गई है।
पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का फैंस को इंतजार था और रिलीज हो के बाद लोग इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंचे हैं। इसी बीच फिल्ममेकर्स के लिए झटके वाली खबर आ गई। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को कई पाइरेसी साइट्स पर लीक किया गया है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुल्ज़ जैसी पाइरेसी साइट्स पर एचडी प्रिंट में लीक हो चुकी है।
इस तरह से फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लोग फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं और मेकर्स को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले तमाम फिल्में इन पाइरेसी साइट्स का निशाना बन चुकी हैं,इसलिए इन पाइरेसी साइट्स पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है।