विकास कुमार
कृति सेनन आज की तारीख में इंडस्ट्री पर राज करती हैं। फिल्मों में अपनी कड़ी मेहनत से एक्ट्रेस करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस कृति सेनन के नेट वर्थ के बारे में। नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन का नाम बॉलीवुड की टॉप लिस्टर्स एक्ट्रेस में शुमार हैं। साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली कृति आज बॉलीवुड पर राज करती हैं। काफी कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज की तारीख में कृति सेनन डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘क्रू’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में वे करीना कपूर खान और तब्बू के साथ मिलकर धमाल मचाती हुईं नजर आ रही हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं तो आइए जानते हैं कि कृति सेनन की कितनी नेट वर्थ है।
मिमी एक्ट्रेस की गिनती बॉलीवुड की महंगी हीरोइनों में होती है वे एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपये वसूलती हैं। कृति एक फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। ‘शहजादा’ के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए थे तो वहीं एक्ट्रेस ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के लिए 4 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की थी। कृति सेनन हर महीने 8 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। इसके अलावा उनके पास कई सारे एंडोर्समेंट के भी पैसे आते हैं। वहीं कृति सेनन के पास कुल 83 करोड़ रुपए की संपत्ति है। एक्ट्रेस के पास कई महंगी गाड़ियों के कलेक्शन भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। कृति की सबसे ज्यादा कमाई एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती हैं। कृति 15 ब्रांड एंडोर्स करती हैं,जिसमें फोसिल, बाटा, अमूल आइसक्रीम, बोरो प्लस, फेम, टाइटन रागा सहित कई ब्रांड शामिल है। साल 2023 में कृति ने अपनी प्रोडक्शन भी लॉन्च किया है। जिसका नाम ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म’ है। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ इसी प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है, जिसे शशांक चतुर्वेदी डायरेक्ट कर रहे हैं।