विकास कुमार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अजय देवगन की फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फैंस इंतजार कर ही रहे थे कि उनके लिए एक और खुशखबरी सामने आ गई है। दरअसल, अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का टाइटल सामने आ गया है और इसके साथ ही रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट भी हो गया है। अजय देवगन की इस सुपरनैचुल थ्रिलर फिल्म की काफी पहले घोषणा हुई थी तब से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउट से अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल और उसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट किया है। अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का नाम ‘शैतान’ होगा और ये 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन ने फिल्म ‘शैतान’ का फर्स्ट लुक भी दिखाया है जो उसके टाइटल से मैच करता है। विकास बहल के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में अजय देवगन के साथ आर माधवन और ज्योतिका नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘शैतान’ को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब आठ मार्च को अजय देवगन के फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा।