साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े पर्दे पर दिखे थे।तब इस मनोरंजक थ्रिलर ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था।7 साल बाद एक्टर अजय देवगन दृश्यम 2 में प्रतिष्ठित किरदार निभाने के लिए फिर से लौटे
थे और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।अब अजय देवगन के फैंस दृश्यम के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दृश्यम 3 के लिए अजय देवगन निर्देशक अभिषेक पाठक के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजय देवगन ने दृश्यम 3 को मंजूरी दे दी है।पहले जहां अगस्त में कुछ अन्य फिल्म करने के लिए कमिटेड थे, लेकिन अब उन्होंने दृश्यम 3 को प्राथमिकता दी है।अभिषेक पाठक और लेखक ने एक्टर को फिल्म की कहानी भी सुनाई, तो उन्हें काफी पसंद आई और वह विजय सालगांवकर के रूप में फिर से वापसी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।