बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन आज अपना 68 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने बर्थडे पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है, जिसे जानने के बाद उनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। दरअसल, प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय कुमार की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त के लिए निर्देशन की कमान अपने हाथ में ले रहे हैं।उन्होंने इसका ऐलान आज अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है, जिसका मतलब है कि दर्शक राजू, घनश्याम और बाबू भैया को एक बार फिर सिनेमाघरों में एंटरटेन करते देख सकेंगे।
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर प्रियदर्शन को बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे प्रियदर्शन सर. आपके बर्थडे को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा क्या तरीका हो सकता है कि मैं आपके साथ एक हॉन्टेड सेट पर पूरा दिन बिताऊं। मेरे मेंटर बनने के लिए बहुत शुक्रिया।आप इकलौते ऐसे आदमी हैं जिनकी बेतरकीबी से दिखाई गई चीज भी स्क्रीन पर मास्टरपीस लगती है। दुआ करता हूं कि आपका पूरा दिन कम रीटेक्स के साथ बीते और ये साल आप के लिए बेहतरीन साल हो।
अक्षय कुमार की इस ट्वीट पर प्रियदर्शन ने जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम्हारी बधाई के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। इसके बदले में मैं तुम्हें एक रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं।मैं हेरा फेरी 3 करने के बारे में सोच रहा हूं, क्या तुम लोग तैयार हो।इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग किया।
अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के इस सरप्राइज पर रियेक्ट करते हुए लिखा, ‘सर जन्मदिन आपका है और गिफ्ट मुझे मिल रहा है। चलो फिर ठीक है, करते हैं थोड़ी हेरा फेरी।मालूम हो कि प्रियदर्शन इन दिनों अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग कर रहे हैं।इस फिल्म में अक्षय के अलावा तब्बू और मिथिला पालकर भी नजर आएंगी।