देशभर में आज कृष्ण जन्माष्टमी 2023 का त्योहार आज यानी 6 सितंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था। इसी दिन देशभर में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि का प्रारंभ हो रहा है और समापन 7 सितंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर है। प्रतिवर्ष की तरह दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है।
जन्माष्टमी के पावन मौके पर आप अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेजकर लड्डू गोपाल का जन्म उत्साह से मना सकते हैं। यहां लड्डू गोपाल की कुछ तस्वीरें साझा की गयी हैं जिसे कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रियजनों को भेज शुभकामनाएं दी जा सकती हैं।