नई दिल्ली: ट्विटर कंपनी के नए मालिक अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने माईक्रो ब्लागिंग प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती शुरू कर दी है। बीते सप्ताह के अंत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए आउटसोर्सिंग यानी ठेके पर काम कर रहे मॉडरेटर को पता चला कि अब उनकी नौकरी नहीं रह गई हैं रोज नए फैसलों के चलते कर्मचारी भयभीत भी हैं।
Elon Musk’s spells out 3 conditions for allowing Twitter employees to work remotely
Read @ANI Story | https://t.co/2JJRjAZO9g#Elon #ElonMusk #TwitterBlue pic.twitter.com/5FE757iWRn
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
स्थायी कर्मचारियों को पहले ही निकाल चुका है ट्विटर
दरअसल ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नफरत फैलाने वाली सामग्री पर नियंत्रण करने और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेट के खिलाफ नियमों को इनफोर्स कराने के लिए काफी हद इन्हीं ठेकेदारों पर निर्भर हैं। इन्हें संबंधित कंपनी ने आउटसोर्स किया हुआ है। इससे पहले 4 नवंबर को ट्विटर ने अपने स्थायी कर्मचारियों को ईमेल भेजकर उन्हें बाहर करने की सूचना दी थी। अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। ट्विटर के साथ पिछले एक साल से अधिक समय से काम कर रही आउटसोर्स कंटेंट माडरेटर मेलिसा इन्गेल ने बताया कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने में ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका है।