Homeटेक्नोलॉजीTwitter: 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाकर क्या ट्विटर को बेचने की तैयारी...

Twitter: 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाकर क्या ट्विटर को बेचने की तैयारी में हैं एलन मस्क!

Published on

न्यूज डेस्क
दुनिया के अरबपति कारोबारी और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया कि ट्विटर चलाना उनके लिए ‘काफी दर्दनाक’ और ‘रोलरकोस्टर’ रहा है। मस्क ने कहा कि अगर उन्हें सही व्यक्ति मिल गया तो वे कंपनी को बेच देंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें ट्विटर खरीदने का कोई पछतावा है, मस्क ने जवाब दिया कि दर्द का स्तर बहुत अधिक है, यह किसी प्रकार की पार्टी नहीं है। मस्क ने हाल ही में फ्री ब्लू टिक को हटाने की तारीख का एलान किया है, जिसको लेकर उन्हें आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं।

ट्विटर के पास अब सिर्फ 15,00 कर्मचारी

मस्क ने ट्विटर को पिछले साल 44 अरब डॉलर की एक बड़ी डील में खरीदा था। मस्क से यह भी सवाल किया गया कि उनके आने के बाद से ट्विटर से कितने लोगों को निकाला गया है। इस पर उन्होंने बताया कि ट्विटर को खरीदने के समय इसमें 8,000 से कम लोग थे, पर अब ये संख्या 1,500 रह गयी है। लोगों को नौकरी से निकालने पर क्या वे आनंद लेते हैं तो मस्क ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। बल्कि उन्होंने इस पर दुख होने की बात कही।

काम के बोझ के कारण कार्यालय में सोते हैं मस्क

इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान उनके अब तक के कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा कि यह उबाऊ नहीं है। यह काफी रोलरकोस्टर रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तव में पिछले कई महीनों में काफी तनावपूर्ण स्थिति रही है, लेकिन वह अभी भी महसूस करते हैं कि कंपनी को खरीदना सही फैसला था। काम के बोझ के कारण मैं कभी-कभी कार्यालय में सोता हूं।

ट्विटर को बेचने के लिए रखी शर्त

एलन मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर पर उनका कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और चीजें अब काफी अच्छी चल रही हैं। हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने ट्विटर खरीदा क्योंकि उन्हें करना था। हाल ही में, उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्विटर ने जो भुगतान किया है, मौजूदा समय में उसकी वैल्यू आधाी भी नहीं रही है, जोकि 20 बिलियन डॉलर के बराबर है। इसके बावजूद, एलन मस्क ट्विटर नहीं बेचेंगे, भले ही कोई उन्हें 44 अरब डॉलर का भुगतान करे। बाद में उन्होंने समझाया कि वह इसे तभी बेचेंगे जब खरीदार मस्क की तरह सच बताने की हिम्मत रखता हो।

एलन मस्क ने इंटरव्यू के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि 20 अप्रैल को ब्लू चेकमार्क खत्म हो रहा है। उन्होंने इसकी पुष्टि की कि अगर कोई 20 अप्रैल तक वेरिफाइड अकाउंट के लिए पेमेंट नहीं करेगा तो उसका ब्लू टिक मार्क खत्म कर दिया जाएगा। इससे पहले यह तारीख 1 अप्रैल रखी गई थी।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...