नई दिल्ली: दुनिया के अरबपति कारोबारी और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क द्वारा 44 अरब डॉलर में ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर इंक अब उन कई कर्मचारियों तक पहुंच बना रही है जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी है। ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक, कंपनी इन कर्मचारियों तक फिर से पहुंच बनाते हुए उनसे दोबारा काम पर आने को कह रही है। प्रबंधन को अब एहसास हुआ है कि मस्क जिन सुविधाओं का निर्माण करना चाहते हैं उसमें हटाए गए कर्मचारियों का अनुभव बेहद आवश्यक हो सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी उनका नाम उजागर न करने की शर्त पर दी। कंपनी की जरूरत को देखते हुए कई कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें दोबारा ज्वाइन करने को कहा जा रहा है।
ट्विटर अब कर्मचारियों से कह रहा गलती से निकाला गया
ट्विटर इन कर्मचारियों को कह रहा है कि उन्हें गलती से गलती से निकाल दिया गया था, लेकिन उनका अनुभव बेशकीमती है जो मस्क के दृष्टिकोण को अमलीजामा पहनाने में काफी मददगार साबित होगा। ट्विटर के सुरक्षा व इंटीग्रिटी प्रमुख योएल रोथ ने एक ट्वीट में बताया था कि ट्विटर ने हाल ही में लगभग 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाला, जिनमें ट्रस्ट ओर सुरक्षा टीम के कर्मचारी भी शामिल थे।
ट्विटर ने 50 फीसदी की कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
सोशल मीडिया कंपनी के स्टाफ द्वारा किए गय ट्वीट्स के अनुसार,कम्युनिकेशंस,कॉन्टेंट क्यूरेशन,मानवाधिकार और मशीन लर्निंग एथिक्स के लिए जिम्मेदार टीमों को निकाल दिया गया है। कुछ लोगों को इंजीनियरिंग टीमों से भी निकाला गया है।