न्यूज डेस्क
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को SBFC फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की जोरदार लिस्टिंग हुई है कंपनी के स्टॉक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 44 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट किए गए। ऐसे में पहले ही दिन कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है।
16 अगस्त को SBFC फाइनेन्स का शेयर अपने 57 रुपए के इश्यू मूल्य से 44 प्रतिशत प्रीमियर में जाकर लिस्ट हुआ। एनएसी पर कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 82 रुपए गई। इसी तरह से बीएसई पर कंपनी का स्टॉक 81.99 रुपए में लिस्टेड रहा। अपने लिस्ट होने से पूर्व ही SBFC स्टॉक ने ग्रे-मार्किट में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। 15 अगस्त के दिन ग्रे-मार्किट में इसके शेयर 30 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग करे रहे थे।
कंपनी का शेयर 82 रुपए की मूल्य पर लिस्ट हुआ। इस तरह से लिस्ट होने के बाद ही निकेशकों को हर एक लॉट पर 6,500 रुपए का सीधा फायदा मिला है। ध्यान दें आईपीओ में एक लॉट में 260 शेयर्स मिले है और लिस्टिंग इश्यू वैल्यू से 25 रुपए ज्यादा रही। ऐसे निवेशक को प्रत्येक लॉट में 6,500 रुपए का लाभ मिला है। आईपीओ आखिरी दिन में 74 गुना से अधिक भरकर क्लोज हुआ था।
SBFC फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 54 रुपये से लेकर 57 रुपये तय किया गया था। कंपनी के आईपीओ का इश्यू साइज 1,025 करोड़ रुपये था, जिसमें से 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 425 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
