न्यूज डेस्क
ट्विटर के ब्लू बर्ड (नीली चिड़िया) लोगो को ‘डोगे’ में बदल दिया गया है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने खुद इस जानकारी को साझा किया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट के ब्लू बर्ड लोगो को डॉगकोइन क्रिप्टोकरेंसी के ‘डोगे’ मीम के साथ बदल दिया।
लोगो बदलते ही मस्क को लगा झटका
ट्विटर का लोगो बदलते ही एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। 4 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में बदलाव किया, जिसके बाद ट्विटर की ब्लू बर्ड बदल गई और इसकी जगह डॉग ने ले ली। इस फैसले के बाद से टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एलन मस्क की फ्लैगशिप कंपनी टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
मंगलवार को टेस्ला के शेयर धड़ाम हो गए। टेस्ला के शेयर आज भी गिरे हैं। टेस्ला के शेयरों में गिरावट का दौर आज भी जारी है। लोगो बदलते ही एलन मस्क का नेटवर्थ कल 9 अरब डॉलर तक लुढ़क गया। बुधवार को मस्क का नेटवर्थ 1.4 अरब डॉलर गिर चुका है। ट्विटर का लोगो बदलने के दो दिन बाद एलन मस्क के दौलत में करीब 10.4 फीसदी की कमी आ चुकी है। यानी दो दिनों के भीतर एलन मस्क ने 8,54,64,60,00,000 रुपये गंवा दिए।
लोगो चैंज करते ही मस्क ने किया मजाकिया पोस्ट
As promised pic.twitter.com/Jc1TnAqxAV
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
ट्विटर के लोगों में बदलाव करने का बाद एलन मस्क ने एक मजाकिया पोस्ट भी शेयर किया और अपने अकाउंट पर डॉग मीम को शेयर करते हुए एक मजाकिया ट्वीट किया। इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा डॉग कह रहा है कि ये पुरानी तस्वीर है।
क्या है डॉग इमेज
डॉग इमेज शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है। ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है।