नई दिल्ली: Twitter के नए बॉस एलन मस्क ने घोषणा की है कि यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट को वैरिफाइड करवा सकते हैं। ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर्स को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा।
ट्विटर अकाउंट को वैरिफाइड कराने के लिए अभी कोई फीस नहीं ली जाती है। यूजर्स को कंपनी की तय प्रोसेस के बाद ब्लू टिक दे दिया जाता है। जिस भी यूजर की प्रोफाइल पर ये टिक होता है उसका मतलब वो अकाउंट वैरिफाइड है।
भारत में क्या होगा ब्लू टिक का चार्ज
भारत के ब्लू टिक वाले यूजर्स के लिए ये चार्ज कितना होगा, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। जैसा कि एलन मस्क ने बताया कि यूजर्स से 8 डॉलर यानी लगभग 660 रुपये प्रतिमाह लिए जाएंगे। लेकिन यहां उन्होंने एक बात और कही कि ये फीस हर देश के लिए अलग-अलग होगी। भारत में ये फीस और कम हो सकती है।
सब्सक्रिप्शन लेने पर मिलेंगे ये फायदे:-
- लंबे ऑडियो और लंबे वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर पाएंगे।
- ब्लू टिक यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले में आधे विज्ञापन दिखेंगे।
- एलन मस्क के मुताबिक, अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ समझौता करते हैं, तो ट्विटर ब्लू सबस्क्राइबर्स पेड आर्टिकल मुफ्त में पढ़ सकते हैं।
- मस्क के मुताबिक, इस सब्सक्रिप्शन के कारण ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और साथ ही कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।
मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद किए कई बड़े बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव किए हैं। मस्क की नई रणनीति के तहत कंपनी में पहले से ही छंटनी की आशंका है। उनकी डेडलाइन को पूरा करने के लिए मैनेजर कर्मियों को 12-12 घंटे की शिफ्ट यानी हफ्ते में 84 घंटे, मतलब हफ्ते के सातों दिन काम करने के लिए कह रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर डील पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही घंटों के भीतर सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई शीर्ष कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।
मस्क टेस्ला के 50 से अधिक कर्मचारियों को लाए हैं ट्विटर में
मस्क टेस्ला के 50 से अधिक भरोसेमंद कर्मचारियों को ट्विटर में लाए हैं, जिनमें ज्यादातर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। ट्विटर पर लोग इस डर से काम कर रहे हैं कि तय समय में काम पूरा नहीं करने पर उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।