Homeबिजनेसगुजरात के मुंद्रा में अडानी समूह ने 34,900 करोड़ का प्रोजेक्ट बंद...

गुजरात के मुंद्रा में अडानी समूह ने 34,900 करोड़ का प्रोजेक्ट बंद किया

Published on

न्यूज़ डेस्क
हिंडनवर्ग रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक दवाब का सामना कर रहे अडानी समूह ने अपने गुजरात स्थित मुंद्रा में 34,900 करोड़ के प्रस्तावित पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। यह प्रोजेक्ट अब भविष्य के गर्त में चला गया है। कहा जा रहा है कि जबतक समूह आर्थिक तंगी से नहीं उबरेगा ,इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो सकता। हिंडनवर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी समूह को काफी हानि हुई है। उसके बढ़ते कदम रुक गए हैं। समूह की हैशियत अब अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से लेकर देशी बाजार में भी कमजोर हो गई है। उस पर कर्ज अदाएगी का दवाब बढ़ गया है। इस समूह की वजह से ही मोदी सरकार पर विपक्ष के निशाने पर है। संसद में अवरोध जारी है।

अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेडने यानी एइएल साल 2021 में एक नया कोल से पीवीसी बनाने के प्लांट स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड का गठन किया था। यह प्लांट गुजरात के कच्छ जिले में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की जमीन पर लगाया जाना था। इस साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप की हैसियत में करीब 140 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी हुई है। ऐसे में ग्रुप फिलहाल कुछ कर्ज चुकाने, संचालन को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने पर ध्यान दे रहा है।

अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का खंडन किया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि जिन प्रोजेक्ट्स पर ग्रुप ने कुछ समय के लिए आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है, उसमें 10 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाली ग्रीन पीवीसी प्रोजेक्ट शामिल है। अडानी ग्रुप ने सभी वेंडर और सप्लायर को ईमेल भेजकर तत्काल ‘सभी गतिविधियों को रोकने’ को कहा है। इसमें ग्रुप ने सभी वेंडर और सप्लायर से मुंद्रा पेट्रोकेम लिमिटेड की ग्रीन पीवीसी  प्रोजेक्ट के लिए ‘अगले नोटिस तक’ सभी गतिविधियों और सभी दायित्वों को निलंबित करने के लिए कहा है।

ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले महीनों में प्राथमिक उद्योग में विकास परियोजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी स्वतंत्र पोर्टफोलियो कंपनियों में से प्रत्येक के बही-खाते बहुत मजबूत है। हमारे पास अग्रणी परियोजना विकास और निष्पादन क्षमताएं, मजबूत कंपनी प्रशासन, सुरक्षित संपत्तियां, मजबूत नकदी प्रवाह हैं, और हमारी व्यावसायिक योजना पूरी तरह से वित्त पोषित है।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...