न्यूज डेस्क
आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्ली को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 151 रन ही बना पाई और मैच 23 रन से हार गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। कोहली ने 34 गेंंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ दिया। ललित यादव की गेंद पर वो कैच आउट हो गए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। 12वें ओवर में कुलदीप ने मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक को आउट किया।
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ओवर में पृथ्वी बिना खाता खोले रन आउट हो गए। तो दूसरी ओवर में मिचेल मार्श शून्य के स्कोर पर कैच आउट हुए। वहीं, दिल्ली को तीसरा झटका यश ढुल के रुप में लगा। ढुल 1 रन बनाकर एलबीडब्लू आउट हुए। छठे ओवर में गेंदबाजी करने विजयकुमार वैशाख आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने छोटी गेंद का फायदा उठाकर चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर वॉर्नर कैच आउट हो गए। वॉर्नर 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर कैच आउट हो गए। विराट ने लिया उनका कैच।