Homeदेशनीतीश कुमार की तूफानी मुलाकात ,खड़गे से लंबी बात फिर राहुल से...

नीतीश कुमार की तूफानी मुलाकात ,खड़गे से लंबी बात फिर राहुल से की तेजस्वी साथ मुलाकात

Published on

न्यूज डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरा पर हैं। पटना से कल दिल्ली आते ही नीतीश कुमार सबसे पहले लालू प्रसाद से मिले। कुछ रणनीति भी बनी। आगे क्या होना है इस पर लालू प्रसाद ने भी अपनी बात रखी। रात में कई और लोगों से नीतीश कुमार की बात होने की खबर भी मिल रही है।

आज सुबह नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे से मिले। लंबे समय तक यह मुलाकात हुई है। कहा जा रहा है कि विपक्षी एकता को लेकर कोई बड़ा रोड मैप भी तयार किया गया है। खबर ये भी है कई और नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे ।

फिर नीतीश कुमार राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। इनके साथ तेजस्वी यादव भी थे। जैसे ही नीतीश राहुल के घर पहुंचे कांग्रेस नेता तुरंत घर के बाहर निकले। उन्होंने नीतीश का अभिवादन किया। इस दौरान नीतीश ने राहुल से पूछा कि आपने दाढ़ी क्यों बढ़ा ली है? इसपर राहुल ने मुस्कुराते हुए कुछ कहा।

इसी दौरान जब दोनों नेता फोटो खिंचवा रहे थे तो तेजस्वी पीछे चले गए थे। राहुल ने पहले उनका हाथ खींचकर बीच में लाए और फिर उन्हें और अपने बगल में खड़ा किया। इसके बाद तीनों नेताओं ने फोटो खिंचवाया। इस दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी को देख रहे थे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से नीतीश कुमार की बात हुई थी। इसके बाद से ही राहुल गांधी से मिलने की योजना बनी थी। नीतीश मंगलवार को राजधानी दिल्ली आए थे। उन्होंने आरजेडी के मुखिया लालू यादव से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि नीतीश विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुटे हुए हैं। राहुल गांधी की मोदी सरनेम वाले मामले में संसद सदस्यता जाने के बाद आरजेडी ने केंद्र सरकार की आलोचना की थी। शुरू में इस मामले पर चुप्पी साधे हुए नीतीश ने बाद में राहुल गांधी का साथ दिया था।

खबर है कि नीतीश आज ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी मिलेंगे। इनकी मुलाकात वाम दल के नेताओं से भी होगी। नीतीश कुमार ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से भी मिलेंगे। लेकिन यह मुलाकात कहां होगी अभी समय तय नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि देवगौड़ा से भी नीतीश मिल सकते है। अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन से भी मुलाकात को संभावना बताई गई है।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...