Homeदेशजानिए गुलाम नबी आजाद ने राहुल को घेरने के लिए बीजेपी को...

जानिए गुलाम नबी आजाद ने राहुल को घेरने के लिए बीजेपी को क्या थीम दे दिया ?

Published on

न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बीजेपी सरकार के खिलाफ पिछले काफी समय से राहुल गांधी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के नाम से निशाना साधते रहे हैं। राहुल ने समय-समय पर अंबानी-अडानी के पीएम मोदी के नज़दीकी होने के आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद राहुल ने अडानी के मामले में पीएम मोदी पर जमकर हमले किए। राहुल पीएम मोदी से अडानी के मामले में सवाल पूछने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पर हाल ही में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कुछ ऐसे दावे किए हैं जिनके बाद अब बीजेपी ने राहुल पर सवाल दाग दिए हैं।

कुछ दिन पहले ही राहुल ने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का बिज़नेसमैन से कनेक्शन जोड़ा था। इस बारे में जब गुलाम नबी आज़ाद से पूछा गया तो उन्होंने ऐसा होने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार और राहुल के बारे में एक बड़ा दावा भी किया।

आज़ाद ने बिज़नेसमैन से कनेक्शन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मेरा कभी भी किसी बिज़नेसमैन से संबंध नहीं रहा। जबकि पूरे गांधी परिवार के लंबे समय से कई बिज़नेसमैन के साथ संबंध रहे हैं। इनमें राहुल गांधी भी शामिल हैं। मैं गांधी परिवार का बहुत सम्मान करता हूं। वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहाँ-कहाँ गए हैं और कितने बिज़नेसमैन से मिले हैं। यहाँ तक कि ऐसे कई बिज़नेसमैन से भी राहुल मिले हैं जो अनडिज़ायरेबल थे।”

बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गुलाम नबी आज़ाद की यह क्लिप शेयर की गई है। इसके बाद बीजेपी की तरफ से राहुल पर सवाल भी दागे गए। आज़ाद के दावे के बाद बीजेपी ने राहुल से पूछा कि वह विदेश जाकर किन बिज़नेसमैन से मिलते हैं? और उनके इन बिज़नेसमैन से मिलने की क्या वजह रहती है। बीजेपी ने कहा कि राहुल को इस बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

आज़ाद के दावे के बाद बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, “गुलाम नबी आज़ाद 50 साल तक कांग्रेस में रहे। वह कांग्रेस के बारे में काफी अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे में उनका कहना कि राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तब अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन से मिलते हैं, यह एक गंभीर आरोप है।”

आज़ाद के दावे के बाद रवि शंकर ने राहुल पर सवाल उठाते हुए पूछा, “राहुल हर 4-5 महीने में विदेश जाते हैं। विदेश में राहुल किनसे मिलते हैं? कौन हैं ये अनडिज़ायरेबल बिज़नेसमैन जिनसे राहुल मिलते हैं? इस बात की सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए। देश को इस बात को जानने का हक है कि राहुल किस एजेंडा से और किन अवांछनीय तत्वों से मिलते हैं।”

अब बीजेपी के सवाल का जवाब राहुल गांधी क्या देते है इसे देखना बाकी है ।लेकिन राहुल का सवाल आज भी बड़ा है और बीजेपी इससे बच नही सकती ।

Latest articles

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...

समस्तीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम और सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल से चुनावी रैली का शंखनाद...

More like this

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...