न्यूज डेस्क
अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को दो मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। वैसे आजकल फास्ट चार्जिंग के जरिए स्मार्टफोन मिनटों में चार्ज हो जाता है। लेकिन सुपरफास्ट चार्जिंग के जरिए इसे और जल्दी चार्ज किया जा सकता है। दरअसल स्मार्टफोन ब्रांड निर्माता कंपनी ओप्पो अब एक नए फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पर काम कर रहा है, जिसके जरिये आपका स्मार्टफोन मात्र 2 मिनट में 50 % फीसद तक चार्ज हो जायेगा। आइये जानते हैं ओप्पो 300W सुपर चार्जिंग के बारे में सबकुछ।
ओप्पो जल्द ही 300W Super Vooc फास्ट चार्जर को बाजार में लॉन्च कर सकती है, जोकि बाजार में पहले से मौजूद Redmi 300 W चार्जर को कड़ी टक्कर देगा। दूसरी ओर हाल में ही Infinix ने भी 260 W ऑल-राउंड फास्ट चार्जर को बाजार में उतारा था, जोकि स्मार्टफोन को एक मिनट में 0 से 25 % फीसद तक चार्ज कर देता है, वहीं ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर की टक्कर इन सब से होने वाली है।
दरअसल ओप्पो 4450 mAh बैटरी के साथ 300 W Super Vooc फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जहां इस टेक्नोलॉजी पर काम होते ही ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर को एक साल के भीतर ही लॉन्च कर दिया जायेगा। इसके साथ ही ओप्पो ने यह दावा किया है कि ओप्पो 300W सुपर फास्ट चार्जर यूजर्स के स्मार्टफोन को मात्र 2 मिनट में 50 % फीसद तक चार्ज कर देगा।