Homeदेशकर्नाटक में होगा पीएम मोदी के चेहरे और इकबाल का लिटमस टेस्ट

कर्नाटक में होगा पीएम मोदी के चेहरे और इकबाल का लिटमस टेस्ट

Published on

अखिलेश अखिल
कर्नाटक के चुनावी परिणाम में बीजेपी की अगली राजनीति छुपी है ।अभी तक येदियुरप्पा के सहारे बीजेपी कर्नाटक में चुनाव लड़ती रही है ।इसका लाभ भी बीजेपी को मिला ।कर्नाटक में येदियुरप्पा बड़े क्षत्रप बीजेपी के लिए साबित हुए ।लेकिन इस बार इस क्षत्रप के बिना बीजेपी चुनाव लड़ रही ।कहने को बोम्मई वहां के मुख्यमंत्री है लेकिन चेहरा और इकबाल प्रधानमंत्री मोदी का है । जीत हुई तो मोदी का इकबाल और बुलंद होगा और हर हो गई तो बोम्मई जिम्मेदार होंगे ।राजनीति में अभी तक ऐसा हो होता रहा है ।अपने प्रमुख चेहरा को कोई भी पार्टी बदनाम नही होने देता ।

लेकिन कर्नाटक चुनाव में इस बात की भी परीक्षा होगी कि बीजेपी को अब क्षत्रप की जरूरत है या नहीं ।अभी तक तो क्षत्रपों के सहारे बीजेपी चुनाव जीतती रही है ।कर्नाटक में येदियुरप्पा थे तो मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ।छत्तीसगढ़ में रमन सिंह थे तो राजस्थान में वसुंधरा राजे ।सबने पार्टी को मजबूत किया और जीत भी हासिल की ।इन क्षत्रपों को अटल जी और आडवाणी जी ने खड़ा किया था । ऐसे में कर्नाटक चुनाव पर इन क्षत्रपों की भी नजर है ।

उनकी किस्मत का फैसला बहुत कुछ कर्नाटक के नतीजों से होगा। बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात फॉर्मूला लागू होगा या नहीं इसका फैसला कर्नाटक से होना है। इस लिहाज से कह सकते हैं कि कर्नाटक बीजेपी के लिए एक बड़ा प्रयोग है। बीएस येदियुरप्पा को हटा कर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाना और उनकी कमान में चुनाव लड़ने उतरना एक बड़ा दांव है, जिसकी सफलता से भाजपा की राजनीति में बहुत कुछ तय होगा।

ध्यान रहे एक समय था, जब बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के अकेले विधायक होते थे। उनकी मेहनत और लिंगायत वोट पर उनकी पकड़ से भाजपा 2008 में पहली बार अल्पमत सरकार बनाने में कामयाब हुई, जिसे बाद में येदियुरप्पा ने अपनी काबिलियत से बहुमत की सरकार में बदला। दोबारा भी भाजपा 2019 में सत्ता में आई तो वह भी येदियुरप्पा के दांवपेंच से। लेकिन अब वे मुकाबले में नहीं हैं। वे इस बार विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह बसवराज बोम्मई चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका नाम सीएम दावेदार के तौर पर घोषित नहीं किया गया है लेकिन उन्हें गद्दी पर बैठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा मोदी के चेहरे पर कर्नाटक में लड़ रही है।

यह पहली बार हो रहा है कि कर्नाटक का विधानसभा चुनाव बीजेपी येदियुरप्पा की बजाय मोदी के चेहरे पर लड़ रही है। अगर उनके चेहरे पर भाजपा जीतती है तो यह तमाम प्रादेशिक क्षत्रपों के लिए बड़े खतरे का संकेत होगा। इसका मतलब होगा कि भाजपा को किसी भी राज्य में जीतने के लिए किसी खास क्षत्रप की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर बीजेपी कर्नाटक में चुनाव नहीं जीत पाती है तो इस साल हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में होने वाले चुनावों में बीजेपी के प्रादेशिक क्षत्रपों की पूछ और ताकत बढ़ेगी। फिर गुजरात मॉडल पर अमल कुछ दिन और टलेगा।

याद रहे कि अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की बीजेपी में जो प्रादेशिक क्षत्रप पैदा हुए थे उनमें सबसे मुश्किल काम को येदियुरप्पा ने पूरा किया था। उन्होंने दक्षिण में भारत के पैर रखने की जगह बनाई थी। उनके अलावा गुजरात में नरेंद्र मोदी, राजस्थान में वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह पार्टी के बड़े क्षत्रप नेता थे। येदियुरप्पा के नेपथ्य में जाने के बाद अब वसुंधरा, शिवराज और रमन बचे हैं। इन तीनों के राज्यों में इस साल चुनाव हैं। अगर बीजेपी येदियुरप्पा के बगैर कर्नाटक का चुनाव जीत जाती है तो वह बाकी तीन राज्यों में भी जोखिम लेने की स्थिति में होगी। लेकिन अगर हार जाती है तो फिर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीनों पुराने क्षत्रपों को कमान मिलेगी।

Latest articles

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...

संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले...

More like this

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...