Homeदेशसिद्धू को लेकर पंजाब कांग्रेस में खलबली, गुटबाजी की बढ़ी आशंका

सिद्धू को लेकर पंजाब कांग्रेस में खलबली, गुटबाजी की बढ़ी आशंका

Published on

न्यूज डेस्क
नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से बाहर आए जी पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को संभावना बढ़ने के संकेत मिलने लगे है। जेल से बाहर निकलने के बाद सिद्धू ने राहुल और प्रियंका गांधी के समर्थन में नारे भी लगाए है और खबर ये भी है कि बीती रात सिद्धू से राहुल और प्रियंका ने फोन पर बात भी की है लेकिन पंजाब कांग्रेस का कोई भी नेता अभी सिद्धू से नही मिला है । बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी प्रियंका गांधी ने सिद्धू से बात की थी और खबर ये बनी थी कि सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी देर जा सकती है।

लेकिन पंजाब की बदली सियासत के बीच सिद्धू कहां फिट बैठेंगे कहना मुश्किल है ।पिछले चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी और इसके लिए सिद्धू को ही जिम्मेदार माना गया था । अब एक बार फिर सिद्धू को लेकर पंजाब में हलचल तेज है ।

सिद्धू की चाहत तो यही है कि वे पहले जिस भूमिका में थे उसी भूमिका में लौटे ।लेकिन अब यह सब इतना आसान भी नहीं है । पार्टी की हार की जिम्मेदारी उनके सिर पर डाली जा चुकी है इसके साथ ही इनकी वजह से जी कप्तान अमरेंद्र सिंह को पार्टी से अलग होना पड़ा था । कई और नेता भी सिद्धू की वजह से पार्टी से निकले थे ।हालाकि सिद्धू के पक्ष में बड़ी बात यही है कि राहुल गांधी सिर प्रियंका का हाथ अभी भी इनके सिर पर है।

इधर एक खबर यह भी है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर राजा वेडिंग अब सिद्धू के साथ खड़े हैं ।इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस के तीन प्रमुख रहे नेताओं ने सिद्धू को अपना समर्थन दिया है लेकिन अब इस बात की संभावना ज्यादा बढ़ गई है कि सिद्धू को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो गुटबाजी बढ़ेगी और पार्टी में फिर से टूट जो सकती है ।

सिद्धू जब तक जेल में थे महेंद्र सिंह केपी,राजिंदर कौर भट्ठल और शमशेर सिंह धुलो सिद्धू से मिलते रहे हैं ।इन्ही नेताओं के साथ मिलकर सिद्धू आगे की रणनीति बनाते रहे । इनमे से कई नेता अभी खाली बैठे है ।सबको निगाह राज्य सभा पर है लेकिन चारा भी नहीं दिख रहा ।

जेल में सिद्धू जब तक थे कांग्रेस के तरफ से भी उनकी कोई सुध नहीं ली गई । सिद्धू के संबंध पंजाब के अन्य नेताओं से भी ठीक नहीं रहे हैं ।यह बात और है कि सिद्धू से मिलने मनप्रीत बादल जरूर जेल गए थे लेकिन अब बदल भी कांग्रेस से निकल गए हैं ।अभी वे बीजेपी के साथ हैं । इसके साथ ही पंजाब के जिलों में नए नेता भी तैनात जो गए है जिनका सिद्धू से कोई लेना देना नही ।

यह बात और है कि सिद्धू अभी कुछ करना चाहते है और पार्टी के शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद भी उनके साथ है ।लेकिन माहौल बादल गया है ।जिस समय सुनील जाखड़ को हटाकर सिद्धू को अध्यक्ष बनाया गया था उस समय यह माना गया था कि पंजाब में कांग्रेस की वापसी होगी ।लेकिन ऐसा नही हुआ और बाद में जाखड़ भी नाराज और उपेक्षित होकर बीजेपी के साथ चले गए । उस समय सिद्धू की काफी आलोचना भी हुई थी ।फिर मुख्यमंत्री रहे चन्नी के साथ भी उनकी नही बनी ।परिणाम ये हुआ कि पार्टी बुरी तरह से हार गई ।आप को सरकार बनी और भगवंत मान को सत्ता मिल गई ।

पंजाब चुनाव में पार्टी की हार के लिए सभी ने सिद्धू को ही जिम्मेदार माना ।अब सिद्धू फिर से कोई नया खेल करेंगे तो माना जा रहा है कि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है ।खबर ये भी है पार्टी के शीर्ष नेता सिद्धू को अभी दिल्ली में रखना चाहते है और किसी प्रदेश का प्रभारी बनाकर उन्हें भेजा जा सकता है ।

Latest articles

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

आमिर खान की ‘गजनी 2’ पर बड़ा अपडेट, 1000 करोड़ रुपए का बजट

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म...

More like this

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...