न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र से शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली है। जानकारी के मुताबिक कथित धमकी संजय राउत को उनके मोबाइल पर मिली है। भेजने वाले ने वॉट्सऐप पर मेसेज भेजा है, जिसमें लिखा है कि शिवसेना नेता की दिल्ली में एके-47 राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। धमकी मिलने के बाद संजय राउत ने मुंबई पुलिस को इसकी शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शख्स को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
Maharashtra | Shiv Sena (Uddhav Thackeray) leader & RS MP Sanjay Raut received a threat message from Lawrence Bishnoi gang mentioning murdering him like Punjabi Singer Sidhu Moose Wala in Delhi. Sanjay Raut has filed a complaint. Police are conducting probe: Police
(File Pic) pic.twitter.com/LXMQKP1fp1
— ANI (@ANI) April 1, 2023
धमकी देने वाला व्यक्ति पुणे का
धमकी देने वाले ने संजय राउत को मैसेज किया कि तेरा भी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा। मैसेज में कहा गया है कि ‘तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला हो जायेगा। सलमान और तू फिक्स’। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पुणे का बताया जा रहा है। इसमें उसने लिखा है कि, मार दूंगा, हिन्दू विरोधी, दिल्ली में मिलो, सिद्धू मूसेवाला टाइप में AK47 से उड़ा दूंगा।
यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ… https://t.co/uBWZEG9x3A pic.twitter.com/n37pUhQ8S0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
संजय राउत ने कहा – डरूंगा नहीं मैं
वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई, लेकिन हमने इसके बारे में ज्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है, इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं नहीं डरुंगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सुरक्षा को लेकर ये सरकार गंभीर नहीं है। लेकिन ठीक है मुझे इससे फर्क नही पड़ता।