न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल चुनावों में जितनी जीत हासिल करता जाएगा, उतना ही उसे निशाना बनाया जाएगा। पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में विधानसभा नतीजों के बाद पहली बार आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने बैठक में सांसदों से छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर जयंती के बीच की अवधि को सामाजिक न्याय के लिए समर्पित करने को कहा ।
In BJP parliamentary party meet, PM Modi asks leaders to be ready for a “strong fight”
Read @ANI Story | https://t.co/uakCH5d6t1#BJP #parliamentarymeeting #PMModi pic.twitter.com/iFtsPMGVQL
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2023
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों से राजग सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर अपने अपने संसदीय क्षेत्र में 15 मई से एक महीने तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का च्रचार प्रसार करें। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पार्टी नेताओं का आह्ववान किया कि धरती माता के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि धरती मां जिसने वृक्षों, अनाज और अन्य उत्पादों से मानवता को पोषित किया है,वह अपने अंदर विष भर रहे रसायनों से मुक्त होने के लिए पुकार रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में काम कर रहे लोगों का समाज पर बहुत असर होता है और उन्हें गैर राजनीतिक कामकाज भी करने चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में बेटी बचाओ के लिए गुजरात सरकार के उस समय के कार्यों का उल्लेख किया जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। इससे लिंग अनुपात में सुधार में बहुत मदद मिली। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान कहा था कि भाजपा और चुनाव जीतती जाएगी और ये विरोध प्रदर्शन ओर तीव्र होते जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को और अधिक तीव्र तथा निचले स्तर के हमलों का सामना करना पड़ेगा।