Homeदेशराजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष खडगे और प्रियंका गांधी ने किया सत्याग्रह

राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष खडगे और प्रियंका गांधी ने किया सत्याग्रह

Published on

न्यूज डेस्क
आज सुबह दस बजे कांग्रेस ने राजघाट पर सत्याग्रह शुरू किया जिसमे पार्टी अध्यक्ष खडगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुए। देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर मंडराते खतरे और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर कांग्रेस ने देशभर में आंदोलन चलाने का आह्वान किया है। इसी क्रम में आज देश भर के जिला मुख्यालयों और राज्यों की राजधानियों में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचे।

इसके साथ ही सोमवार से देशभर में आंदोलन चलाने की भी रूपरेखा तैयार की गई है। पार्टी की तरफ से सभी प्रदेश इकाइयों को रविवार को जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 से शाम 5 बजे सत्याग्रह करने को कहा गया है। पार्टी की तरफ से फिलहाल आंदोलन को धार देने की जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाली है।


कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने बीती शाम सत्याग्रह के बारे में ट्वीट पर कहा कि, “हम बापू के शिष्य हैं और उन्होंने हमें सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा दी है। हम लोकतंत्र पर बीजेपी के हमले का डटकर मुकाबला करेंगे।”

बता दें कि राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इस बाबत जारी अधिसूचना में सूरत कोर्ट के उस फैसले को आधार बताया गया है जिसमें राहुल गांधी को अवमानना के एक मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके बाद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे इस सवाल को उठा रहे हैं कि गौतम अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश आखिर किसने किया है। उन्होंने कहा कि वे इस सवाल को लगातार उठाते रहेंगे।

उधर बीती रात केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। केरल कांग्रेस ने कहा कि यह मशाल मार्च अलोकतांत्रिक तरीके से राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के खिलाफ है और बीजेपी के फासीवाद शासन के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।

राहुल गांधी के मामले पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि ये सिर्फ एक कानूनी मुद्दा नहीं है, ये एक बहुत गंभीर राजनीतिक मुद्दा भी है, जो हमारे लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ा हुआ है। ये मोदी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति, धमकी की राजनीति, डराने की राजनीति और उत्पीड़न की राजनीति की एक बड़ी मिसाल है। इसको हम कानूनी तरीके से भी लड़ेंगे। जो कानून हमें अधिकार देता है, उन अधिकारों का इस्तेमाल हम करेंगे, पर ये एक राजनीतिक मुकाबला भी है, इसका हम सीधा मुकाबला करेंगे, हम पीछे हटेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं, इसे हम बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बनाएंगे।

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...