Homeदेशराहुल की सांसदी जाते ही बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेलना शुरू कर दिया

राहुल की सांसदी जाते ही बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेलना शुरू कर दिया

Published on

अखिलेश अखिल 
राहुल गाँधी अब पूर्व सांसद रह गए। कल सूरत की एक अदालत ने सरनेम केस में राहुल गाँधी को दोषी मानते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि एक महीने के लिए उन्हें बेल भी मिल गया। अदलात ने यह भी कहा कि राहुल ऊपरी अदालत में अब अपील कर सकते हैं। इधर कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही देश की राजनीति गर्म हुई। विपक्षी पार्टियां एक हुई। बैठके हुई। कांग्रेस अध्यक्ष के याहं बैठके चली और फैसला हुआ कि सभी विपक्षी पार्टियां सड़को पर उतारकर मार्च करेगी और राष्ट्रपति को ज्ञापन देगी। कांग्रेस यह सब करती रही।

उधर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गाँधी की सदस्यता रद्द का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। सचिवालय ने कहा कि जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक अगर कोई भी सदस्य दो साल का दोषी पाया जाता है तो उसकी सदस्य्ता अगले 6 साल तक के लिए रद्द हो जाती है। राहुल के साथ भी यही हुआ। संभव है कि राहुल अब अगला चुनाव शायद ही लड़ सकें।

लेकिन खेल अब इतना भर का ही नहीं है। खेल अब जातीय राजनीति का रंग ले चुका है। कांग्रेस  मातम का माहौल है वही बीजेपी में उमंग है। तालियां बज रही है और मिठाइयां बांटी जा रही है। देश के भीतर आज जो भी दिख रहा है ,कभी देखा नहीं गया। आजाद भारत का यह पहला मामला ही जब मानहानि के मामले में किसी को सजा हुई है और सदस्यता भी चली गई। आज की तारीख इतिहास में दर्ज होगा।

उधर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज  कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। सूरत कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए नड्डा ने राहुल की ओर से केंद्र सरकार पर लगाए गए पुराने आरोपों की बात की और कहा कि उन्हें हर बार अपने कथनों पर हार मिली है। इतना ही नहीं भाजपा अध्यक्ष ने राहुल पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप तक लगा दिया।

नड्डा ने कहा, “कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी।” उन्होंने ‘चौकीदार चोर है’ नारे का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल ने इसे लेकर में भी शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी- बुरी हार का सामना करना पड़ा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज़ किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।

नड्डा ने कहा, “कल सूरत कोर्ट ने राहुल को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है। परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।”

नड्डा का यह अब  खेल बहुत कुछ कह रहा है। तय है कि बीजेपी अब इस खेल को आगे ले जाएगी और भुनाने का प्रयास करेगी। अब तक बीजेपी बचाव मुद्रा में थी और अब राहुल की सदस्य्ता रद्द के बाद आक्रामक मुद्रा में आ गई है।

लेकिन खेल इतना भर ही नहीं रहा। इधर राहुल की सदस्यता गई उधर पीएम मोदी वाराणसी में जनता के बीच उदित हुए। कई योजनाओं की शरुआत करने मोदी वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आप लोग भले ही उन्हें सरकार कहे लेकिन मैं तो  आपका सेवक हूँ। सेवा करना ही मेरा काम है। वाराणसी दुनिया का सिरमौर बने यही कामना है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने राजनीति को लपक लिया। उन्होंने कहा राहुल गाँधी के बयान ‘देश के सारे मोदी  चोर हैं पर कोर्ट ने सजा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत  का विकास अच्छा नहीं लगता। भारत को बदनाम कर विकास में रोड़ा बनाना चाहते हैं। योगी ने आगे कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल  गाँधी को कहा गया था कि अपने वक्तव्य के लिए माफ़ी मांगिये तो उन्होंने कहा कि मैं माफ़ी नहीं मानूंगा। एक पिछड़ी जाति के बारे में ऐसा बोलकर उन्होंने भारत का अपमान किया है। अदालत ने उनके कृत्यों की सजा दी है। ये लोग देश को बाँटने का काम कर रहे हैं।

खेल रोचक हो चला है। इसका अंत कहाँ होगा कोई नहीं जनता। लेकिन कांग्रेस यही पूछ रहा है कि देश को किसने लुटा यह तो बताओं .अडानी की जांच जेपीसी से कब होगी यह बताओ। इस मसले पर संसद ठप है। सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है। संभव हो कि कल से संसद चलने भी लगे। जो बीजेपी कल तक संसद नहीं  थी और राहुल से माफ़ी मांगने पर अरी थी अब वह विपक्ष पर आरोप मढ़ेगी कि विपक्ष संसद नहीं चलने देता।  लोकतंत्र का यह खेल  रहा है और भरमा भी रहा है।

राहुल को लेकर आगे अब  रणनीति बनती है और ऊपरी अदलात क्या कुछ जजमेंट देता है इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है। ऊपरी अदलात बाजी पलट भी सकती है। राहुल का भविष्य अब अदालत और संविधान के बीच में फंस सा गया है।

Latest articles

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

More like this

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...