HomeदुनियाICC ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट ,...

ICC ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट , जेलेंस्की ने कहा यह अभी शुरुआत है

Published on

न्यूज़ डेस्क
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट का कहना है कि यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में लोगों (खासकर बच्चों) के अवैध ट्रांसफर के युद्ध अपराध के लिए रूसी राष्ट्रपति कथित रूप से जिम्मेदार हैं।

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से जंग चल रही है। दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने यूक्रेन से बच्चों के अपहरण में कथित संलिप्तता के कारण युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने एक बयान में कहा कि पुतिन “जनसंख्या (बच्चों) के अवैध निर्वासन और यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में आबादी (बच्चों) के अवैध हस्तांतरण के युद्ध अपराध के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं।”

इसी तरह के आरोपों पर रूसी संघ के राष्ट्रपति के कार्यालय में बच्चों के अधिकारों के लिए आयुक्त मारिया अलेक्सेयेवना लावोवा-बेलोवा की गिरफ्तारी के लिए इसने शुक्रवार को एक वारंट भी जारी किया।

आईसीसी ने कहा कि उसके प्री-ट्रायल चैंबर ने पाया कि “यह मानने के लिए उचित आधार थे कि प्रत्येक संदिग्ध आबादी के गैरकानूनी निर्वासन के युद्ध अपराध और यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में यूक्रेनी बच्चों की आबादी के गैरकानूनी हस्तांतरण के लिए पूर्वाग्रह से ग्रसित है।”

इस मामले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का बयान भी सामने आया। उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी वारंट को महज शुरुआत बताया। आईसीसी अभियोजक करीम खान ने एक साल पहले यूक्रेन में संभावित युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों और नरसंहार की जांच शुरू की थी।

फरवरी, 2023 को अमेरिका ने रूस पर बड़ा बयान दिया था। उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा था कि जो बाइडेन प्रशासन ने औपचारिक रूप से निष्कर्ष निकाला है कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध किए। कमला हैरिस ने कहा था कि, “यूक्रेन में रूस की कार्यवाही के मामले में सबूतों की जांच की है। हम कानूनी मानकों को जानते हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है।”

अमेरिकी विदेश विभाग के आधिकारिक बयान में कहा गया, “हम उन सभी से कहना चाहते हैं जिन्होंने इन अपराधों को अंजाम दिया है और उनके वरिष्ठ अधिकारी जो इन अपराधों में शामिल है, आप सबको जवाब देह ठहराया जाएगा।”

Latest articles

 टॉप 5 AI Apps जिनकी मदद से आप भी हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये

आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि कमाई...

60 ओवरों के बाद मिले नई गेंद, किसने की 45 साल पुराने नियम में बदलाव की मांग

टेस्ट क्रिकेट में 4 दशक से भी अधिक समय से नियम चला आ रहा...

गुजरात में बड़ा हादसा 8 की मौत, भरभराकर गिरा पुल,

गुजरात के वडोदरा ज़िले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो...

चूरू में बड़ा हादसा, वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश

  राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार को दोपहर...

More like this

 टॉप 5 AI Apps जिनकी मदद से आप भी हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये

आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि कमाई...

60 ओवरों के बाद मिले नई गेंद, किसने की 45 साल पुराने नियम में बदलाव की मांग

टेस्ट क्रिकेट में 4 दशक से भी अधिक समय से नियम चला आ रहा...

गुजरात में बड़ा हादसा 8 की मौत, भरभराकर गिरा पुल,

गुजरात के वडोदरा ज़िले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो...