अपने अतरंगी अंदाज को लेकर हमेशा चर्चाओं में घिरी रहती हैं। लेकिन इसबार का उनका ये बोल्ड लुक फैंस के तो पसीने छुड़ा ही रहा है साथ ही इंटरनेट पर आग की तरह वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अदाकार ड्रेस के चलते गिरते – गिरते बचती हैं।
View this post on Instagram
उर्फी ने सी थ्री गोल्डन ब्रालेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी की है। उर्फी का ये आउटफिट यूनीक है। ट्रांसपेरेंट आउटफिट में उर्फी का लुक काफी रिवीलिंग है।
उन्होंने इस लुक को ब्राइट पर्पल लिपस्टिक, फ्लॉलेस मेकअप, गोल्डन ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। उर्फी ने हाई पोनीटेल बनाई है जिससे उनका बैक लुक अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा है। उर्फी की ड्रेसेस में कुछ भी सिंपल नहीं होता, इस ड्रेस में भी यूनीक पॉइंट है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी की ये स्कर्ट काफी टाइट थी। स्ट्रेट वॉक तो उर्फी आसानी से कर रही हैं। मगर सीढ़ियां चढ़ने में उर्फी की हालत खराब हो गई
वायरल वीडियो में उर्फी सीढ़ियां चढ़ते हुए स्ट्रगल करती दिख रही हैं। एक तो स्कर्ट बेहद टाइट, ऊपर से हाई हील्स। इस डेंजरस कॉम्बिनेशन में उर्फी को देख फैंस भी एक बार को हक्के बक्के रह गए। मगर दाद देनी पड़ेगी उर्फी की, उन्होंने बिना किसी का सहारा लिए खुद इस मुश्किल का सामना किया उर्फी सभी सीढ़यों को अकेले अपनी मदद से चढ़ने में कामयाब हुईं।
हालांकि कई लोग उर्फी को इतनी टाइट ड्रेस पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इमें मुझे टेलर की कोई साजिश नजर आती है।