न्यूज डेस्क
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship )के फाइनल में पहुंच गया है। क्राइस्टचर्च टेस्ट (Christchurch Test) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों श्रीलंका (Sri Lanka) की हार के बाद भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का सामना जून 7 से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया ( Australia) से होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) का अंतिम मुकाबला ड्रॉ हो गया है। न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचाने में मदद की। केन विलियम्सन (Kane Williamson) के शतक ने श्रीलंका से जीत छीन ली। वह 121 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाते हुए पवेलियन लौटे।
लंदन के ओवल में खेला जाएगा फाइनल
WTC टूर्नामेंट के टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जबकि भारत ने दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल लंदन स्थित ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए ICC ने एक रिजर्व डे रखा है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है। भारत ने इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था। तब कीवी टीम ने साउथैम्टन में भारत को 8 विकेट से हरा दिया था।
रोमांचक मुकाबले में जीता न्यूजीलैंड
क्राइस्टचर्च में खेले गये रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में 2 विकेट से हरा दिया। इसका फायदा टीम इंडिया को मिला। विलियम्सन ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर कीवी टीम को जीत दिलाई। मैच के 5वें और अंतिम दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन और बनाने थे। वहीं श्रीलंका को 9 विकेट की जरूरत थी। उसे 285 रन का लक्ष्य मिला था। बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ। लेकिन कीवी टीम ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केन विलियम्सन ने शतक जड़ा। वे 121 रन बनाकर नाबाद रहे। डेरिल मिचेल ने भी 81 रन बनाए। अब श्रीलंका की टीम अंक के मामले में टीम इंडिया की बराबरी नहीं कर सकेगी। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी की न्यूजीलैंड ने
बता दें इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में कुसल मेंडिस और करुणारत्ना की अर्धशतकीय पारी के दम पर 355 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने पहली पारी में डैरिल मिचेल और टॉम लेथम की तूफानी पारी के दम पर 373 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने मैथ्यूज की शतकीय पारी के चलते कीवी टीम को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया था।
केन विलियम्सन ने खेली तूफानी पारी
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से केन विलियम्सन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 191 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहे। डैरिल मिचेल ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कल 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। विलियम्सन ने अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलायी।