Homeदेशदिल्ली शराब घोटाला : केसीआर की बेटी कविता पर ईडी की नकेल,आज...

दिल्ली शराब घोटाला : केसीआर की बेटी कविता पर ईडी की नकेल,आज होगी पूछताछ

Published on


न्यूज डेस्क

    दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में  ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को नोटिस जारी कर उन्हें आज  को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। ये नोटिस कल ही जारी की गई थी । ईडी ने एक दिन पहले ही हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद के. कविता को नोटिस जारी किया गया है। ईडी का दावा है कि अरुण पिल्लई ने कविता के बेनामी के रूप में काम किया है।    बता दें कि कविता से पिछले साल दिसंबर में इसी मामले में  सीबीआई ने पूछताछ की थी। केसीआर की भारत राष्ट्र समिति के नेता ने आरोपों से इनकार किया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।
    मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में दायर रिमांड रिपोर्ट में, ईडी ने कहा कि पिल्लई पूरे घोटाले के प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं, जिसमें भारी रिश्वत का भुगतान और साउथ ग्रुप के सबसे बड़े कार्टेल का गठन शामिल है।
     एजेंसी के अनुसार, साउथ ग्रुप में सरथ रेड्डी, मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंता, के. कविता और अन्य शामिल हैं। दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू कर रहे थे।
     ईडी ने कहा कि अरुण अपने सहयोगियों के साथ दक्षिण समूह और आप के नेता के बीच राजनीतिक समझ को क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न व्यक्तियों के साथ समन्वय कर रहे थे। अरुण पिल्लई सह-अपराधी रहे हैं और साउथ ग्रुप से रिश्वत लेने में शामिल थे। ईडी ने पहले कहा था कि साउथ ग्रुप ने आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।
      रिमांड रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण पिल्लई इंडो स्पिरिट्स में 32.5 फीसदी के भागीदार हैं, जिसे एल1 लाइसेंस मिला था। इंडो स्पिरिट्स अरुण (32.5 प्रतिशत), प्रेम राहुल (32.5 प्रतिशत) और इंडोस्पिरिट डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (35 प्रतिशत) की साझेदारी फर्म है, जिसमें अरुण और प्रेम राहुल क्रमश: के. कविता और मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी और उनके बेटे राघव मगुता के बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
     आगे कहा गया है कि अरुण ने अपने सहयोगियों, अभिषेक बोइनपल्ली, साउथ ग्रुप की ओर से बुच्ची बाबू के साथ निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं का एक संगठन बनाने की पूरी योजना बनाई, जिसने दिल्ली में पूरे शराब कारोबार का 30 प्रतिशत से अधिक नियंत्रित किया।
     रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, अरुण पिल्लई इंडो स्पिरिट्स में पार्टनर है। इस साझेदारी फर्म में अरुण पिल्लई ने के. कविता के हितों का प्रतिनिधित्व किया।
     पिल्लई और एक अन्य व्यक्ति ने अपने बयानों में इसका खुलासा किया है। अरुण पिल्लई ने पेपर पर इंडो स्पिरिट्स में 3.40 करोड़ रुपये का निवेश किया। जैसा कि जांच में पता चला है कि के. कविता के निर्देश पर इस राशि में से 1 करोड़ रुपये पिल्लई को दिए गए थे।

Latest articles

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...

सैयारा और हरिहर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, मारी लंबी छलांग

डायरेक्टर अश्विन कुमार की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज...

More like this

होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी, एम्बुलेंस में हुआ गैंगरेप

बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां...

मालदीव की आजादी के जश्न में पीएम मोदी ‘चीफ गेस्ट’, तिलमिला जाएगा चीन

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा 26 जुलाई यानी आज पूरी हो जाएगी।मालदीव की 60...

यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे यूपीआई के ये 3 नियम, जान लें वरना,होगी समस्या

अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो तो जरा गौर फरमाइए क्यूंकि...