Homeदेशलखनऊ में दर्ज FIR बढ़ा सकती है, शाहरुख खान की पत्नी गौरी...

लखनऊ में दर्ज FIR बढ़ा सकती है, शाहरुख खान की पत्नी गौरी की मुश्किलें

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

लखनऊ में दर्ज FIR बढ़ा सकती है, शाहरुख खान की पत्नी गौरी की मुश्किलेंअभिनेता शाहरुख खान की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ सकती है। इस बार मुश्किल की वजह उनका बेटा नहीं बल्कि उनकी पत्नी हो सकती है। मुंबई के एक कारोबारी की शिकायत पर उनकी पत्नी गौरी खान के खिलाफ राजधानी लखनऊ में एक एफ आई आर दर्ज किया गया है। इस मामले में तुलसियानी कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। यह मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी और गबन की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं गौरी खान

मुंबई की अंधेरी ईस्ट इलाके में रहने वाले किरीट जसवंत साह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी में 86 लाख रूपए में एक फ्लैट बुक किया था। इसके लिए काफी पहले भुगतान भी किया जा चुका है ,लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने तय समय पर फ्लैट का कब्जा नहीं दिया है। गौरी खान इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं।

टाउनशिप विकसित करने का है मामला

किरीट जसवंत साह के मुताबिक वर्ष 2015 में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कंपनी का प्रचार प्रसार कर रही थी। गौरी खान ने कंपनी द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर वन पॉकेट बी में गोल्फ व्यू नाम से एक टाउनशिप विकसित करने की जानकारी दी।गौरी खान की बातों में आकर वे 2015 ईस्वी में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे और तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी से मिले।दोनों ने फ्लैट की कीमत 86 लाख रुपये बताई।

अगस्त 2015 में किया 85. 46 लाख का भुगतान

किरीट जसवंत साह के मुताबिक उन्होंने एचडीएफसी से लोन लेकर 85.46 लाख रुपये का भुगतान अगस्त 2015 में किया था। कंपनी ने वादा किया था कि अक्टूबर 2016 में उन्हें इस फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा। तय समय सीमा पर कब्जा नहीं मिलने पर कंपनी ने बतौर क्षतिपूर्ति 22.70 लाख रुपए दिए और 6 माह में कब्जा देने का भरोसा दिया। कंपनी ने ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में ब्याज सहित रकम लौटाने की बात कही।

किसी और को बेच दिया गया है फ्लैट

किरीट जसवंत साह के मुताबिक , इन्हें पता चला कि कंपनी ने उनके फ्लैट को किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू सेल कर बेच दिया है। रुपए मांगने पर उन्हें धमकाया जाता है। इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी साउथ राहुल राज से शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अनिल कुमार तुलसियानी महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ गबन की एफआई आर दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बीरेंद्र कुमार झा

Latest articles

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...

समस्तीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम और सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल से चुनावी रैली का शंखनाद...

More like this

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...