Homeदेशमेघालय में भी बनेगी बीजेपी अलायंस की सरकार, असम के सीएम सरमा...

मेघालय में भी बनेगी बीजेपी अलायंस की सरकार, असम के सीएम सरमा ने की गुपचुप संगमा से मुलाकात !

Published on

न्यूज़ डेस्क
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि एग्जिट पोल सामने आने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कर्नार्ड संगमा की असम के एक होटल में रात के अँधेरे में गुप्त मुलाकात हुई है। संगमा मेघालय से चलकर सरमा से मुलने आये थे। यह मुलाकात मंगलवार रात को हुई है। कहा जा रहा है जबसे एग्जिट पोल में मेघालय में बीजेपी के पिछड़ने की बात सामने आयी है उसके बाद बीजेपी काफी एक्टिव हो गई है। एग्जिट पोल में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनते दिखाया गया है। हालांकि इन तीनो राज्यों की मतगणना कल गुरुवार को होनी है।

सूत्रों के हवाले से बताया कि संगमा पिछली रात गुवाहाटी में थे। यहां हिमंत बिस्व सरमा उनसे मिलने के लिए होटल आए थे। दोनों नेताओं की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कई एग्जिट पोल्स में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाएं जताई जा रही है। कई एग्जिट पोल्स में कॉनराड संगमा की पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की बात कही जा रही है।

बता दें कि मेघालय राज्य में बीजेपी और एनपीपी ने मिलकर पांच साल सरकार चलाई थी। राज्य में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस का नेतृत्व एनपीपी ने किया। चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने अलग रास्ते चुन लिए और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा।

मंगलवार शाम को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया था कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नहीं पैदा होगी और यहां बीजेपी और उसके सहयोगियों को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि इन राज्यों में नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट एलायंस का कोई भी सदस्य कांग्रेस या टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं करेगा।

मेघालय को लेकर उन्होंने दावा किया था कि राज्य के मुख्यमंत्री का चयन बीजेपी द्वारा चुनाव में जीती गई सीटों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा।

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...