Homeदेशशिवसेना विवाद : संजय राउत का दावा ,चुनाव चिन्ह छीनने के लिए...

शिवसेना विवाद : संजय राउत का दावा ,चुनाव चिन्ह छीनने के लिए दो हजार करोड़ की डील हुई

Published on

न्यूज़ डेस्क
चुनाव आयोग ने भले ही शिंदे गुट को शिवसेना चुनाव चिन्ह को दे दिया है लेकिन महाराष्ट्र में बवाल जारी है। उद्धव ठाकरे गुट से जुड़े लोग काफी नाराज है और शिंदे गुट को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। उधर बीजेपी भी अब परेशान दिख रही है। बीजेपी को भी लग रहा है कि जिस लाभ के लिए यह सारा खेल किया गया ,कही लाभ की बजाय हानि पहुंचाने वाला साबित न हो जाए। इसी बीच उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है चुनाव चिन्ह हड़पने के लिए दो हजार करोड़ की डील की गई है। इस दावे के बाद दिल्ली की राजनीतिक गलियारे में कई तरह की बातें भी होने लगी है।

शिवसेना के चुनाव चिन्ह के लिए 2000 करोड़ की डील

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने आज रविवार को मुंबई में कहा कि शिवसेना और उसका निशान (तीर-कमान) चिह्न छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है। सांसद संजय राउत ने कहा, “अमित शाह क्या बोलते हैं, वो महाराष्ट्र के लोग ध्यान नहीं देते। जो सत्य को खरीदने का काम करते हैं वो झूठ और सच की क्या बात कर रहे हैं। इसका निर्णय लेने का काम जनता के पास है और समय आने पर वो करेगी। शिवसेना किसकी थी और किसकी होगी ये फैसला महाराष्ट्र के लोग लेंगे।”

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “मुझे यकीन है चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं। यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है। जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था।” राउत के इस बयान के बाद कई तरह की बातें सामने आयी है। हालांकि इस मसले पर अभी बीजेपी ने कुछ नहीं कहा है और न ही चुनाव आयोग की  तरफ से ही कोई बयान सामने आये हैं।

राउत ने कहा चोर के सरगना का पता लगाएंगे

इससे पहले शनिवार को ठाकरे गुट के नेता राउत ने कहा था, “हमारा ‘धनुष और बाण’ चोरी हो गया है। उच्चाधिकारी इसमें शामिल हैं। हम सरगना का पता लगाएंगे और उसे जनता के सामने लाएंगे। हमें नई पार्टी का साइन बाद में मिलेगा लेकिन उससे पहले हम इन चोरों का पर्दाफाश करेंगे।”उन्होंने कहा था, “बीजेपी शिवसेना पर वोट के लिए उसके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है। अब वे वोट के लिए बालासाहेब के नाम का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए उन्होंने हमारा ‘धनुष-बाण’ चुराया है। शिवसेना कोई साधारण पार्टी नहीं है, हम हमेशा रहेंगे और भविष्य में फिर से सत्ता में आएंगे।”

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...