न्यूज़ डेस्क
भूकंप से तबाह हो चुके सीरिया अब जिहादियों के आतंक से परेशान है। भूकंप की तबाही के बीच पिछले दो दिनों से जिहादियों का हमला जारी है जिसमे सात पुलिसकर्मियों समेत 69 लोगो की जाने चली गई है। ये घटना सीरिया के अल सोखना शहर की है। इस हमले के लिए आईएसआईएस को दोषी ठहराया जा रहा है। खबर है कि आतंकियों ने कई लोगो को बंधक भी बना लिया है।
पिछले 1 साल में ये जिहादियों का ये सबसे खतरनाक हमला है। दूसरी तरफ, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दावा किया है कि शुक्रवार को रेड में अमेरिकी सैनिकों ने आईएसआईएस लीडर हमजा-अल-होम्सी को मार गिराया। रेड के दौरान हुए एक ब्लास्ट में 4 अमेरिकी सैनिक घायल हुए।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में सीरिया में हुए इस तरह के हमलों में हंटिंग के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों को निशाना बनाया गया है। अप्रैल 2021 में भी आईएस ने एक ऑपरेशन में हामा प्रांत में 19 लोगों को अपना शिकार बनाया था। इसी बीच सीरिया और रूस के हेलिकॉप्टर्स लगातार आईएसआईएस हाइड-आउट्स पर एयरस्ट्राइक करते रहते हैं। हालांकि, इसके बावजूद सीरीया और इराक में आईएसआईएस के करीब 6-10 हजार जिहादी मौजूद हैं। ये ज्यादातर बॉर्डर पर मौजूद गांवों पर हमले करते हैं।
उधर तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 45 हजार पार कर गई है। इसी बीच रेस्क्यू टीम ने अंताक्या में 12 दिन बाद हकन यासिनोग्लू नाम के एक युवक को जिंदा बाहर निकाला है। उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, तुर्किये की डिजास्टर एजेंसी के हेड ओरहान तातर ने बताया कि 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से 4700 आफ्टरशॉक आ चुके हैं। हर चार मिनट एक आफ्टर शॉक आ रहा है। इनमें से ज्यादातर की तीव्रता 4 से ज्यादा की है।
जानकारी के मुताबिक़ भूकंप के साथ-साथ जंग से जूझ रहे सीरिया के उत्तर पश्चिमी इलाके में यूएन ने मदद के सामान के साथ 142 ट्रक भेजे हैं। वहीं अब तक वहां यूएन की 6 एजेंसियां मदद लेकर जा पाई हैं।
वहीं फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा ने भी तुर्किये और सीरिया के लिए 1 मिलियन डॉलर की मदद देने की घोषणा की है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से तुर्किये को 6 लाख करोड़ का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि सरकार ने इसे 4 लाख करोड़ रुपए ही माना है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा खर्च भूकंप की वजह से धाराशाही हुई इमारतों को दोबारा से खड़ा करने में आएगा।