Homeदेशजनता के मुद्दों पर संसद में याचिका दायर करने का मामला पहुंचा...

जनता के मुद्दों पर संसद में याचिका दायर करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

Published on

अखिलेश अखिल
एक तरफ लोकतंत्र को ख़त्म करने का खेल चल रहा है दूसरी तरफ संसद को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने की कोशिश भी चल रही है। पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि संसद सत्र के दौरान जनता के मसलो पर कोई चर्चा नहीं होती। संसद बेकार के मसलो पर हंगामा का शिकार होती है। इस खेल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों शामिल रहते हैं। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के पास एक ऐसी याचिका पहुंची है जो संसद को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने और नेताओं पर लगाम लगाने में लाभकारी साबित हो सकता है।

याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि शीर्ष अदालत कोई ऐसी व्यवस्था करे जिससे संसद में याचिका दायर करने की व्यवस्था कायम हो। शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर गंभीरता से विचार करते हुए चार हफ्ते बाद सुनवाई करने की बात कही है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ,केंद्र सरकार और अन्य को संसद में याचिका दायर करने और सुझाये गए मुद्दों पर विमर्श की व्यवस्था बनाने के निर्देश दे। यह याचिका जस्टिस केएम जीसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्न की पीठ के सामने आयी है। केंद्र सरकार के वकील ने इस मामले में हलफनामा दायर करने के लिए शीर्ष अदालत से समय माँगा है।

अदालत की पहल

शीर्ष अदालत ने कहा है कि चुकी इस मसले पर केंद्र सरकार ने हलफनामा दायर करने के लिए समय माँगा है इसलिए चार हफ्ते बाद इसे मामले को लिस्ट किया जाए। यह याचिका 27 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में करण गर्ग ने दायर किया था और तब शीर्ष अदालत ने सरकार का पक्ष जानना चाहा था और सरकारी वकील को कोर्ट में पेश होने को कहा था। याचिका में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 14, 19(1)(ए) और 21 के तहत यह भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार है कि वह संसद में सीधे याचिका दायर कर सकें और सुझाए गए मुद्दे पर चर्चा की मांग कर सकें।

याचिका में की गई मांग

याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार और अन्य के लिए जरूरी है कि वह ऐसे कदम उठाएं, जिससे नागरिकों की आवाज संसद में बिना किसी बाधा और परेशानी के पहुंच सके। याचिकाकर्ता का कहना है कि एक आम नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदान करने और जनप्रतिनिधियों के चुनाव के बाद काफी असक्त महसूस करता है और उसके अलावा नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की कोई तरीका नहीं होता।

ब्रिटेन की संसदीय व्यवस्था उदाहरण

याचिका में कहा गया है कि इस व्यवस्था की गैरमौजूदगी में चुने हुए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के बीच दूरी बढ़ रही है। लोग कानून बनाने की प्रक्रिया से दूर हो रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। संसद में याचिका दाखिल करने की व्यवस्था ब्रिटेन की संसदीय व्यवस्था में सालों से मौजूद है। याचिका में ये भी कहा गया है कि इस व्यवस्था के बनने से सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट पर भी बोझ कम होगा।

Latest articles

 टॉप 5 AI Apps जिनकी मदद से आप भी हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये

आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि कमाई...

60 ओवरों के बाद मिले नई गेंद, किसने की 45 साल पुराने नियम में बदलाव की मांग

टेस्ट क्रिकेट में 4 दशक से भी अधिक समय से नियम चला आ रहा...

गुजरात में बड़ा हादसा 8 की मौत, भरभराकर गिरा पुल,

गुजरात के वडोदरा ज़िले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो...

चूरू में बड़ा हादसा, वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश

  राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार को दोपहर...

More like this

 टॉप 5 AI Apps जिनकी मदद से आप भी हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये

आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं बल्कि कमाई...

60 ओवरों के बाद मिले नई गेंद, किसने की 45 साल पुराने नियम में बदलाव की मांग

टेस्ट क्रिकेट में 4 दशक से भी अधिक समय से नियम चला आ रहा...

गुजरात में बड़ा हादसा 8 की मौत, भरभराकर गिरा पुल,

गुजरात के वडोदरा ज़िले के पादरा क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो...