Homeदेशकर्नाटक में अब बीजेपी का राम जी करेंगे बेड़ा पार

कर्नाटक में अब बीजेपी का राम जी करेंगे बेड़ा पार

Published on

न्यूज़ डेस्क
अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद ने बीजेपी की राजनीति को आगे बढ़ाया था। बीजेपी की जड़ें मजबूत हुई थी और फिर देश की राजनीति में बीजेपी अव्वल होती चली गई। आज बीजेपी की पूरे देश में पहुँच है और अधिकतर राज्यों में सरकार भी। केंद्र में दो चुनाव से बीजेपी सबको पछाड़ते हुए सत्तासीन है। यह सब राममंदिर की ही कृपा है। अयोध्या में बन रहा राममंदिर अगले साल तक तैयार हो हो जाएगा। यही राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के चुनाव में बीजेपी को सफल भी करेगा। बीजेपी की आस यही है।

राम के सहारे राजनीति

लेकिन अब राम मंदिर की कहानी आगे तक बढ़ती जा रही है। कर्नाटक में भी आज बजट पेश करते हुए बसवराज बोमई सरकार ने ऐलान किया है कि कर्नाटक के रामनगर में भव्य राममंदिर बनेगा। कोई सोंच सकता कि अचानक बजट के दौरान राम मंदिर की घोषणा कहाँ से आ गयी ? यह घोषणा ठीक उसी तरह की है जब अचानक नोटबंदी की घोषणा की गई थी। आजाद भारत का यह सच सबको भ्रमित भी कर सकता है।

कर्नाटक में अगले साल विधान सभा चुनाव है और बीजेपी की सरकार अभी बैक फुट पर चल रही है। बोमई सरकार भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के निशाने पर है और कांग्रेस के प्रति जनता का बढ़ता प्रेम बीजेपी को परेशान किये है। कर्नाटक चुनाव जीतना बीजेपी के लिए जरुरी है क्योंकि कर्नाटक बीजेपी के हाथ से निकल गया तो दक्षिण में बीजेपी की राजनीति कमजोर हो सकती है। बीजेपी कर्नाटक के जरिये ही दक्षिण के राज्यों में पैर पसारने में जुटी है लेकिन अभी तक उसे बड़ी सफलता नहीं मिल है। इसलिए कर्नाटक को बचाये रखना बीजेपी के लिए काफी अहम है।

राम मंदिर निर्माण का वादा

सच यही है कि आज बजट पेश करते हुए बोमई सरकार ने कर्नाटक में भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की है। सरकार में ऐलान किया है कि कर्नाटक में दो साल के भीतर एक हजार करोड़ की लागत से भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा और कई और मठ -मंदिर भी बनाये जायेंगे। सरकार का यह ऐलान बीजेपी के लिए बड़ी बात हो सकती है। लेकिन राज्य के लोग अचंभित भी है। लोग यह भी कह रहे है कि बजट में विकास पर बातें होनी चाहिए लेकिन सरकार धर्म का आसरा लेकर चुनावी मैदान में जा रही है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण कोई गलत तो नहीं लेकिन धर्म के नाम पर लोगो को उकसाना गलत है। भारत धार्मिक देश है और भगवान राम सबके हैं जाहिर है कि बीजेपी ने उत्तर भारत की तरह ही चुनावी जीत के लिए भगवान राम और धर्म का सहारा लिया है।

बजट में और क्या है ?

अब बजट पर भी चर्चा कर ली जाए। बजट में सरकार ने कई बड़े दावे किये हैं। प्रदेश में जल उपलब्धता के लिए बड़ी राशि की बात कही गई है बंगलौर में यातायात की बढ़ाने के लिए पांच किलोमीटर तक एलेवेटेड रोड बनाने की बात कही गई है। इसके लिए 350 करोड़ रुपये का एलान किया गया है। अन्य सड़को के निर्माण के लिए भी 300 करोड़ आबंटित करने की बात कही गई है।

सीएम बोमई ने बेल्लारी के लिए 100 की लागत से एक मेगा डेयरी का निर्माण करने की बात कही है। ग्रामीण विकास के लिए 20494 करोड़ की राशि का ऐलान किया गया है। जबकि भुसरी परियोजना के लिए दस हजार करोड़ की राशि तय की गई है।

Latest articles

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...

पीएम मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, CIC के आदेश को हाई कोर्ट ने किया खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के उस आदेश को सोमवार को...

More like this

AI कितना जरूरी!क्या आपको भी पिछड़ जाने का खतरा सता रहा: टिम कुक  CEO Apple

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित...

रोबोट्स के लिए बना AI ब्रेन’जो देगा इंसानों जैसा दिमाग,मशीन कर सकेगी बड़े कारनामे

अमेरिकी कंपनी Nvidia ने एक पावरफुल कंप्यूटिंग डिवाइस लॉन्च किया है। इसका नाम 'जेटसन...

ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह, समेत कई बड़े मंत्री शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर एक अहम...