न्यूज़ डेस्क
बीते देर रात को राहुल गांधी वायनाड से प्रयागराज के लिए चार्टेड प्लेन से उड़े लेकिन उन्हें लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने की वजह से वापस दिल्ली लौटना पड़ा। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा रही है यही वजह है कि राहुल के दौरे को रद्द कराया गया है।
बता दें कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन ने केरल के वायनाड से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। उन्हें वाराणसी से प्रयागराज जाना था। राहुल गांधी के प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार रात प्रयागराज पहुंचने वाले थे। इसके बाद वह मंगलवार सुबह कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने वाले थे। प्लेन को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने से राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द करना पड़ा। कांग्रेस के प्रयागराज प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। इसलिए उनके प्लेन को सुरक्षा कारणों का बहाना बनाकर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई।
अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी अब मंगलवार को दिल्ली से सीधे प्रयागराज आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के वायनाड से वाराणसी आ रहे राहुल गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कई नेताओं के साथ वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर खड़े थे, लेकिन अंतिम समय में राहुल गांधी के प्लेन को लैंड नहीं करने दिया गया। मजबूरी में राहुल गांधी को दिल्ली जाना पड़ा।
वहीं, राहुल गांधी के दौरे की सूचना मिलने पर प्रयागराज प्रशासन ने सोमवार की शाम से ही स्वराज भवन और आनंद भवन समेत कमला नेहरू अस्पताल में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी थी। वहीं, आनंद भवन पर तो कांग्रेस के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था, लेकिन देर रात राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने की खबर मिलने पर सबको वापस लौटना पड़ा।
दूसरी ओर बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी के प्लेन के वहां आने के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वहां लैंडिंग की इजाजत नहीं देने के आरोप गलत हैं।
जानिए आखिर क्यों राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन की प्रयागराज में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली ?
Published on
