Homeदुनियाग्‍वादर से क्‍वेटा तक बलूचिस्‍तान में बलूचों ने मचाई भारी तबाही

ग्‍वादर से क्‍वेटा तक बलूचिस्‍तान में बलूचों ने मचाई भारी तबाही

Published on

 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना और विद्रोहियों के बीच बड़े पैमाने पर लड़ाई शुरू हो गई है। विद्रोही गुट बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ऑपरेशन हेरोफ शुरू करते हुए पाकिस्तानी आर्मी के ठिकानों को निशाना बनाया है। शनिवार तड़के से ही बलूचिस्तान के कई जिलों से धमाकों, मिलिट्री ठिकानों पर हमलों और विद्रोहियों की सुरक्षाबलों से झड़प की खबरें आ रही हैं। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में धमाके हुए हैं तो पाकिस्तान के लिए रणनीतिक तौर पर अहम ग्वादर पोर्ट के पास भी फायरिंग हुई है। पाकिस्तान सेना के कम से कम 10 जवान इन हमलों में मारे गए हैं।

बलूचिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के शीर्ष कमांडरों ने खुद मैदान में उतरते हुए ऑपरेशन हेरोफ का दूसरा चरण शुरू करने का ऐलान किया है। गुट ने इसे मातृभूमि की रक्षा के लिए अभियान बताया है। बीएलए के हमलों के चलते क्वेटा, नुश्की, कलात, मस्तंग, दलबांदिन, खारान, ग्वादर, पसनी, टंप, बुलेदा, ग्वादर में भारी गोलीबारी, विस्फोट और सैन्य ठिकानों पर हमलों किए गए हैं।

शहरों में बंदूकधारियों के हमले
क्वेटा में निवासियों ने कई इलाकों में गोलीबारी और विस्फोटों की सूचना दिए थे , जिसमें अत्यधिक संवेदनशील रेड जोन भी शामिल है। सरयाब रोड पर हथियारबंद लोगों ने पुलिस मोबाइल पर हमला किया, जिसमें दो कर्मियों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस वाहन में आग लगा दी गई। रेलवे स्टेशन के पास भी गोलीबारी हुई है।

क्वेटा में पाकिस्तानी सेना का एक वाहन पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया गया है। नुश्की में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास झड़प हुई है। काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) के कार्यालय पर बीएलए ने कब्जा किया है। बंदूकधारियों ने कई पुलिस चौकियों पर हमला करते हुए पुलिस वाहनों में आग लगा दी।

कलात में सेना के कैंप के गेट पर विस्फोट हुआ है। इसके लिए विस्फोटकों से भरे वाहन का इस्तेमाल किया गया। दलबांदिन में गोलीबारी और सैन्य ठिकानों के पास झड़पें हुईं हैं। खारान, पसनी, ग्वादर, टंप और बुलेदा से फायरिंद और विस्फोटों की खबरें मिलीं हैं। बीएलए ने दस शहरों में हमले करने का दावा किया है।

बीएलए के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने कहा कि उनके लड़ाकों ने सैन्य और प्रशासनिक ढांचों को निशाना बनाया है। क्वेटा, पसनी, ग्वादर, नोशकी और दलबांदिन में सेना और ISI कैंपों के पास फिदायीन हमले किए जाने का दावा किया है। तटीय राजमार्ग पर सैन्य लॉजिस्टिक्स को बाधित किया गया है।

बीएलए के कमांडर-इन-चीफ बशीर जेब बलूच ने बलूच लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लड़ें। जेब ने कहा कि यह संघर्ष किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सामूहिक चेतना का है। एकजुटता से लड़ाई जीती जाएगी। ऐसे में बलूच लोगों से अपील है कि वे बाहर निकलें और ऑपरेशन हेरोफ का हिस्सा बनें।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘शनिवार तड़के से बलूचिस्तान में झड़पें चल रही हैं। इनमें से कई जगहों पर हमलों को नाकाम किया गया है और पाक सेना ने 58 आतंकियों को मार गिराया है। रिपोर्ट में आतंकवादियों के साथ झड़पों में सुरक्षा बलों और पुलिस के 10 जवानों की मौत की बात स्वीकार की गई है।

Latest articles

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को उनके पति और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के...

AI की दुनिया में भारत का शंखनाद, सरकार ने लॉन्च किया IAIRO मिशन

  AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ग्लोबल रेस में भारत ने एक महत्वपूर्ण कदम...

ज्यादा देर तक रोककर रखते हैं पेशाब तो हो जाइए सावधान, खराब हो सकती है किडनी

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी कभी न कभी अपने शरीर की...

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

More like this

सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार को उनके पति और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के...

AI की दुनिया में भारत का शंखनाद, सरकार ने लॉन्च किया IAIRO मिशन

  AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ग्लोबल रेस में भारत ने एक महत्वपूर्ण कदम...

ज्यादा देर तक रोककर रखते हैं पेशाब तो हो जाइए सावधान, खराब हो सकती है किडनी

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी कभी न कभी अपने शरीर की...