केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र का जवाब देते हुए बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है। विमान का ब्लैक बॉक्स कब्जे में ले लिया गया है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट एंड इंसिडेंट रूल्स के अनुसार, जांच शुरू हो गई है और इसे ट्रांसपेरेंसी और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। सभी टेक्निकल रिकॉर्ड, ऑपरेशनल डिटेल्स और दुर्घटना स्थल से मिले फैक्ट्स की जांच की जा रही है। मंत्रालय ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के आपके अनुरोध पर ध्यान दिया है, और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित उपाय लागू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार के साथ भी साझा की जाएगी। दरअसल फडणवीस ने मंत्रालय को पत्र लिखा था और कहा था कि ऐसे कुछ उपाय किए जाएं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
ब्लैक बॉक्स एक छोटा डिवाइस होता है जो विमान की उड़ान के दौरान सभी टेक्निकल और उड़ान संबंधी जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह विमान दुर्घटनाओं की जांच में अहम भूमिका निभाता है।
लियरजेट 45 विमान बारामती की हवाई पट्टी पर उतरने के दूसरे प्रयास के दौरान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।हादसे में पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी और फ्लाइट अटेंडेंट, साथ ही चालक दल के सदस्य पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर और को-पायलट शांभवी पाठक की मौत हो गई थी।
